7th Pay commission: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. सितंबर से इसे लागू माना जाएगा. मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसका ऐलान एक ट्वीट के जरिए किया. इससे साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा. 

रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों को मिली खुशखबरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया- सरकार ने महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का फैसला किया है. इसे 31% से बढ़ाकर 34% किया जाएगा. प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने ट्वीट किया- अभी मध्यप्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है. 11% हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था, लेकिन आज हम फैसला कर रहे हैं कि अब 34% महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे.

कब से मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा?

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को नए महंगाई भत्ते का फायदा अगस्त की सैलरी के साथ मिलेगा. इसका भुगतान सितंबर में होगा. 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने से राज्य सरकार के राजस्व पर कुल 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. मध्य प्रदेश सरकार ने 5 महीने में दूसरी बार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले 5 मार्च पर महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 31% कर किया था. वहीं राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता पिछले साल अक्टूबर 2021 में बढ़ाया था. जो 12 से 8 फीसदी बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था.