7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. कुछ दिनों से WhatsApp पर चल रहे एक मेमोरेडम के मुताबिक, कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इसमें दावा किया गया है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है. इसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. लेकिन, ये नोटिफिकेशन (OM) झूठा है. वित्त मंत्रालय ने फिलहाल ऐसा कोई ऑफिशियल नोट जारी नहीं किया है. सरकारी एजेंसी PIB ने Fact Check में साफ किया है कि ये मेमोरेडम झूठा है. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने ऐसा कोई ऑफिस मेमोरेडम जारी नहीं किया है. इस तरह के नोटिफिकेशन को सच ना मानें.

अभी नहीं सितंबर में बढ़ेगा महंगाई भत्ता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार है. उनके महंगाई भत्ते पर सितंबर में फैसला होना है. हालांकि, उसे जुलाई से ही लागू माना जाएगा. लेकिन, इसके लिए नोटिफिकेशन सितंबर में ही जारी होगा. पहले कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी. फिर इसकी जानकारी ऑफिशियल नोट के जरिए भेजी जाएगी. वित्त मंत्रालय के DoPT विभाग से जुड़े सूत्रों ने ज़ी बिज़नेस को बताया, 28 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है. सितंबर की सैलरी के साथ इसका भुगतान भी किया जा सकता है.

4% महंगाई भत्ता बढ़ना कन्फर्म है!

हालांकि, ये कन्फर्म है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने वाला है. क्योंकि, इंडस्ट्रियल महंगाई के छमाही आंकड़ों ने ये कन्फर्म कर दिया है. इस साल की पहली छमाही में आंकड़ा 129.2 पर रहा. एक्सपर्ट्स की मानें तो 130 होने पर महंगाई भत्ते में और बढ़ोतरी की संभावना थी लेकिन, 129.2 रहने पर इसमें 4 फीसदी तो कम से कम बढ़ेगा. इसके बढ़ने के बाद ये 38 फीसदी हो जाएगा. इसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बढ़ने के अलावा पेंशनर्स के महंगाई राहत में भी इजाफा होगा.

कब आएगा 38% DA का पैसा?

डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच जाएगा. नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा. नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. कुल मिलाकर नवरात्र के टाइम पर सरकार इसका भुगतान करेगी. इससे कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.

सैलरी में कितना अंतर आएगा?

7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा. कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.