केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगी गुड न्यूज! 16 मार्च को महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार
7th pay commission: महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% का इजाफा होने जा रहा है. अब कर्मचारी और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) मिलेगा.
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए अच्छी खबर है. महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% का इजाफा होने जा रहा है. अब कर्मचारी और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) मिलेगा. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) AICPI Index के आधार पर वर्ष 2001 के मुताबिक, दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है. इससे सूचकांक 361 अंक हो गया है. महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है. इस औसत सूचकांक पर 34.04% महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बनता है. लेकिन, महंगाई भत्ता पूर्णांक (राउंड फिगर) में ही दिया जाता है. ऐसे में जनवरी 2022 से कुल 34% महंगाई भत्ता मिलना तय है.
16 मार्च की कैबिनेट बैठक में हो सकता है ऐलान
फिलहाल, 31% महंगाई भत्ता (Dearness allowance) पहले से मिल रहा है. जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. अब कुल महंगाई भत्ता 34% हो गया है. 7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. उम्मीद की जा रही है कि 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान हो सकता है. फिलहाल, चुनाव की आचार संहिता के चलते सरकार इसका ऐलान नहीं कर रही है. सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी.
दिसंबर AICPI-IW में गिरावट के बाद भी बढ़ेगा DA
दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों में मामूली गिरावट रही. दिसंबर में यह 0.3 अंक गिरकर 125.4 अंक पर रहा. नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था. लेकिन, इससे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है. लेबर मिनिस्ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद ये साफ है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केंद्रीय कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर भी मिलेगा
केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 56,900 रुपए के बीच होती है. अगर 34 फीसदी के नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेट किया जाए तो 19,346 रुपए महीने का DA बनता है. वहीं, अभी तक जो भुगतान किया गया है वो 31 फीसदी की दर से 17,639 रुपए महीना किया गया है. मतलब कर्मचारियों के DA में कुल 1,707 रुपए महीना महंगाई भत्ता बढ़ा है. सालाना आधार पर यह इजाफा 20,484 रुपए होगा. मार्च महीने में 2 महीने का एरियर मिलना है. ऐसे में अगर कैलकुलेशन किया जाए तो एक कर्मचारी को 38,692 रुपए एरियर के भी आएंगे.