2022 में कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता- हो गया कन्फर्म! 18,000 सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
7th Pay Commission today latest news: महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में एक बार फिर इजाफा होने जा रहा है. जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा यह कन्फर्म हो गया है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर से बंपर इजाफा होगा.
7th Pay Commission today latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल गुड न्यूज लेकर आया है. जनवरी 2022 का इंतजार कर्मचारियों को था. साल 2022 की पहली छमाही के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना है. मतलब साल में दो बार बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike) की पहली किस्त कह सकते हैं. जनवरी 2022 में महंगाई भत्ता (Dearness allowance news) कितना बढ़ेगा यह कन्फर्म हो गया है. कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर बंपर इजाफा होने जा रहा है. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए होगी. हालांकि, इसका ऐलान बाद में होगा, लेकिन यह तय है कि कर्मचारी और पेंशनर्स को खुशखबरी मिलने वाली है.
AICPI-IW आंकड़े में हुआ इजाफा
लेबर मिनिस्ट्री ने नवंबर 2021 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. नवंबर का आंकड़ा अक्टूबर की तुलना में 0.8 फीसदी बढ़ा है. नवंबर में AICPI-IW 125.7 पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2021 में यह 124.9 पर था. इन नंबर्स का फर्क सीधे तौर पर महंगाई भत्ते पर पड़ेगा. इन आंकड़ों से अंदाजा लगता है सरकार कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई की तुलना में कितना भत्ता देगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
3% DA बढ़ना तय
DA एक्सपर्ट्स की मानें तो All-India CPI-IW नवंबर में अच्छा बढ़ा है. मौजूदा आंकड़ों को देखकर साफ है कि जनवरी 2022 में DA 3% बढ़ना चाहिए. All-India CPI-IW में अगर नवंबर में गिरावट आती तो DA में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती. लेकिन, अब जब नंबर में इजाफा हुआ है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को DA 31 फीसदी की दर से मिल रहा है.
मौजूदा DA का कैलकुलेशन
31% महंगाई भत्ते पर सैलरी कैलकुलेशन
Basic Pay- 18,000 रुपए
31 फीसदी DA- 5580 रुपए
27 फीसदी HRA - 5400 रुपए
यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 419 रुपए
मंथली ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपए
नोट: यह अनुमानित सैलरी है. इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर सैलरी ज्यादा हो सकती है.
3 फीसदी बढ़ने पर DA का कैलकुलेशन
Basic Pay- 18,000 रुपए
34 फीसदी DA- 6120 रुपए
27 फीसदी HRA - 5400 रुपए
यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 419 रुपए
मंथली ग्रॉस सैलरी- 31,289 रुपए
नोट: यह अनुमानित सैलरी है. इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर सैलरी ज्यादा हो सकती है.
34% महंगाई भत्ते पर लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेशन
1. बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपए/महीने
3. मौजूदा महंगाई भत्ता (31%) 17,639 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19,346-17,639 = 1707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 20,484 रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे लिए जाते हैं आंकड़े?
लेबर मिनिस्ट्री देश के 88 इंडस्ट्रियल सेंटर के 317 बाजारों से खुदरा कीमतें लेती है. इसके आधार पर हर महीने Industrial Worker के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तैयार किया जाता है. इसके आधार पर ही महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होता है.
07:59 AM IST