7th Pay Commission: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 6 फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की. राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से कम से कम 3.8 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस साल मई से सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 22 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत 174 प्रतिशत डीए दिया रहा है.

 

कितना बढ़ा महंगाई भत्ते (Dearness Allowance)

आदेश में कहा गया है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में संशोधन के बाद सातवें और छठे वेतन आयोग के तहत क्रमश: 6 फीसदी और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस साल एक अगस्त से कर्मचारियों को 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिलेगा.

सरकार पर पड़ेगा इतना बोझ

सरकार ने बताया कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इस इजाफे से सरकार के खजाने पर सालाना 2,160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक महासंघ ने DA और मकान किराया भत्ता (HRA) में बढ़ोतरी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले महीने पांच दिनों की हड़ताल की थी.

अधिकारियों ने बताया 13 अगस्त को, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ (CAKM) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिन्होंने डीए में 6 प्रतिशत की वृद्धि करने की सहमति दी थी.