7th Pay Commission latest news today: होली के त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर पैसों की बौछार हुई है. केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet) ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का भुगतान होगा. इसका भुगतान 1 जनवरी 2024 से किया जाएगा. भले ही मार्च में इसका ऐलान हुआ हो, लेकिन भुगतान का इंतजार अप्रैल तक करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को तीन महीना के DA का पैसा बतौर एरियर (DA Arrears) दिया जाएगा. जनवरी से मार्च 2024 का एरियर भी उन्हें अप्रैल की सैलरी में मिल सकता है. लेकिन, ये एरियर कितना होगा? आइये समझते हैं इसकी पूरी कैलकुलेशन...

कर्मचारी, पेंशनर्स को मिलेगा DA एरियर का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) का भुगतान अप्रैल में हो सकता है. चूंकी ये 1 जनवरी से लागू होगा, इसलिए 3 महीने का एरियर सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा. नए वेतनमान में पे-बैंड के हिसाब से महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन (DA Calculation) होगा. लेवल-1 पर कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपए होता है. इसमें बेसिक पे 18000 रुपए होती है. इसके अलावा इसमें ट्रैवल अलाउंस (TPTA) भी जुड़ता है. इसके बाद ही फानइल एरियर तय होता है.

DA Arrear की कैलकुलेशन समझिए

लेवल-1 में न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 774 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें...

Due & Arrears (DA 50%)
MONTH DA TA DA ON TA TOTAL
Jan-24 9000 1350 675 11025
Feb-24 9000 1350 675 11025
Mar-24 9000 1350 675 11025
Arrears       2322
Apr-24 9000 1350 675 11025

लेवल-1 में अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 2276 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें...

Due & Arrears (DA 50%)
MONTH DA TA DA ON TA TOTAL
Jan-24 28450 3600 1800 33850
Feb-24 28450 3600 1800 33850
Mar-24 28450 3600 1800 33850
Arrears       7260
Apr-24 28450 3600 1800 33850

लेवल 10 में न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपए पर कैलकुलेशन

लेवल-10 में केंद्रीय कर्मचारियों का ग्रेड पे-5400 रुपए होता है. इन केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 56,100 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 2244 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें...

Due & Arrears (DA 50%)
MONTH DA TA DA ON TA TOTAL
Jan-24 28050 7200 3600 38850
Feb-24 28050 7200 3600 38850
Mar-24 28050 7200 3600 38850
Arrears       7596
Apr-24 28050 7200 3600 38850

पे-बैंड से तय होती है सैलरी

7th pay commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को लेवल 1 से लेवल 18 तक अलग-अलग ग्रेड-पे में बांटा गया है. इसमें महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन ग्रेड-पे और ट्रैवल अलाउंस के आधार पर होती है. लेवल 1 में न्यूतनम सैलरी 18,000 रुपए से शुरू होकर अधिकतम सैलरी 56,900 रुपए होती है. ऐसे ही लेवल-2 से 14 तक ग्रेड-पे के हिसाब से सैलरी अलग होती है. लेकिन, लेवल-15, 17, 18 में कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड होती है. लेवल-15 में न्यूनतम बेसिक सैलरी 182,200 रुपए होती है, वहीं अधिकतम सैलरी 2,24,100 रुपए होती है. लेवल-17 में बेसिक सैलरी 2,25,000 रुपए फिक्स्ड है. वहीं, लेवल-18 में भी बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपए फिक्स्ड है. लेवल 18 में कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी आती है.