7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. 18 महीने यानि डेढ़ से अटका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का रास्ता साफ होने जा रहा है. अब कर्मचारियों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इसी महीने उनके लिए खुशखबरी आ सकती है. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM), वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के अधिकारियों की मीटिंग 26 जून को होनी हैं. इसमें महंगाई भत्ते पर अंतिम मुहर लग जाएगी. इसके बाद जुलाई की सैलरी में महंगाई भत्ते को जोड़कर भुगतान किया जा सकता है. 

जुलाई में होगा सैलरी में इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Central government employee DA Payment) का भुगतान पिछले साल जनवरी 2020 से रुका है. मतलब कुल तीन किस्तों का पैसा आना है. इन तीनों किस्तों का पैसा एक साथ दिया जा सकता है. मतलब साफ कि जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा और साथ ही पिछले 18 महीने से रुके DA का भी भुगतान हो जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा, जो फिलहाल 17 फीसदी है. 

कितनी बढ़ सकती है सैलरी?

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए है. इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है. इस लिहाज से 2700 रुपए महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएगा. सालाना आधार पर देखें तो केंद्रीय कर्मचारियों को DA में कुल 32400 रुपए का फायदा होगा. सरकारी सूत्रों की मानें तो जून 2021 के महंगाई भत्ते का थोड़ा देरी से होगा. लेकिन, उसके भी 4 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. मतलब अक्टूबर तक इसका भी भुगतान हो सकता है. उस वक्त महंगाई भत्ता बढ़कर कुल 32 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

क्या एरियर भी मिलने की उम्मीद है?

कर्मचारियों यूनियन की मांग है उन्हें पिछले 18 महीने का DA एरियर (DA Arrear payment) भी दिया जाए. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए तक आ सकता है.