7th Pay Commission Latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को अगले हफ्ते अच्छी खबर मिलने जा रही है. त्योहारी सीजन की शुरुआत उनकी सैलरी में इजाफे से होगी. आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर एक और ऐलान होने वाला है. इसमें 4 फीसदी की और बढ़त होनी है. मतलब एक हफ्ते बाद से उनका महंगाई भत्ता (DA) 38 फीसदी हो जाएगा. मार्च में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA Hike) को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किया था. इससे पहले DA का भुगतान 31 फीसदी की दर से हो रहा था. अब 4 फीसदी बढ़ने से ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा.

1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेबर मिनिस्ट्री ने AICPI (All India Consumer Price Index) के पहली छमाही के आंकड़े जारी कर दिए थे. इनमें जनवरी से जून तक का नंबर शामिल है. AICPI इंडेक्स जून में 129.2 अंक पर पहुंच चुका है. इससे साफ है कि जुलाई 2022 के लिए होने वाले इजाफा में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ेगा. एक्सपर्ट्स ने भी दावा किया है कि 4 फीसदी बढ़ने के बाद DA 38 फीसदी होगा. इसका सीधा फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा.

AICPI के आंकड़े के मुताबिक DA

लेबर मिनिस्‍ट्री हर महीने के आखिर में पिछले महीने का AICPI आंकड़ा जारी करती है. इसमें इंडेक्‍स महंगाई की तुलना में ये दर्शाता है कि कर्मचारियों को महंगाई से निपटने के लिए कितना भत्ता मिलना चाहिए. पहली छमाही के आंकड़ों से साफ है कि DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए. मतलब कुल DA बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारी यूनियन को भी उम्मीद है कि सितंबर के आखिर में इस पर फैसला हो जाएगा. इससे केंद्रीय कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.

किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th CPC न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए

2. नया महंगाई भत्ता (38%)                       6840 रुपए/महीने

3. अबतक महंगाई भत्ता (34%)                  6120 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6840-6120 = 720 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 8640 रुपए

7th CPC अधिकतम सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56900 रुपए

2. नया महंगाई भत्ता (38%)                      21622 रुपए/महीने

3. अबतक महंगाई भत्ता (34%)                 19346 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      21622-19346 = 2276 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1707X12=  27312 रुपए

नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी. 

दूसरे अलाउंस में भी मिलेगा फायदा

साल के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस में भी इजाफा होगा. इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं. वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि, महंगाई भत्ता बढ़ने का असर इन सभी अलाउंसेज पर पड़ता है.

कैलकुलेशन में शामिल नहीं है HRA

7th CPC के तहत 38 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 259,464 रुपए होगा. लेकिन, 34 फीसदी के मुकाबले अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 27312 रुपए का होगा. हालांकि, फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे भत्ते जोड़ने के बाद पता चलेगा. ये आसान कैलकुलेशन सिर्फ एक आइडिया के लिए की गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें