7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ते के भुगतान का इंतजार है. सितंबर की सैलरी में डेढ़ साल से अटका DA मिलने वाला है. जुलाई-अगस्त 2021 का एरियर भी साथ में मिल सकता है. ऐसे में 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह जानना में जरूर दिलचस्पी होगी कि उनकी सैलरी में कितना इजाफा होगा. हाल हीमें  नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) ने एक लेटर जारी किया था. लेटर के मुताबिक, सितंबर की सैलरी के साथ महंगाई भत्ते (DA Payment) का भुगतान होना है.

कैसे तय होगी कितना बढ़ेगा पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में (DA Hike) 11 फीसदी का इजाफा किया गया है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान होगा. बता दें, केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में बढ़े हुए पैसों का फायदा मिलेगा. पे ग्रेड के हिसाब से 11 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. हालांकि, इसमें दूसरे अलाउंस भी जुड़ेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सैलरी में कितना फर्क आएगा?

7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपए से लेकर 56900 रुपए तक है. न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है. अगर 28 फीसदी की दर से 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते गणना की जाए तो कुल सालाना महंगाई भत्ता 60,480 रुपए होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो 11 फीसदी बढ़ने से सैलरी में सालाना इजाफा 23760 रुपए होगा.

1. बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए

2. महंगाई भत्ता (28%)            5040 रुपए/माह

3. महंगाई भत्ता (17%)            3060 रुपए/माह

4. महंगाई भत्ते में अंतर            5040-3060 = 1980 रुपए/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा      1980X12= 23760 रुपए

ऐसे ही सबसे ज्यादा बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए है. 28 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 191,184 रुपए होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 75108 रुपए होगा.

1. बेसिक सैलरी                    56900 रुपए

2. महंगाई भत्ता (28%)           15932 रुपए/माह

3. महंगाई भत्ता (17%)           9673 रुपए/माह

4. महंगाई भत्ते में अंतर          15932-9673 = 6259 रुपए/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा     6259X12= 75108 रुपए

सैलरी में जुड़ेगा HRA का भी फायदा

भले ही महंगाई भत्ते के भुगतान से बड़ा अंतर दिख रहा है. लेकिन, अंत में सैलरी कितनी आएगी, इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे भत्ते जुड़ने के बाद पता चलेगा. ये कैलकुलेशन महंगाई भत्ता बढ़ने के आधार पर सिर्फ एक अनुमान के तौर पर की गई है. इसे फाइनल सैलरी नहीं माना जाए.

जून 2021 में बढ़ सकता है 3 फीसदी DA

जून 2021 का महंगाई भत्ते (Dearness allowance) अभी बढ़ना बाकी है. जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि जून में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, जल्द ही इसका भी ऐलान होना है. हालांकि, इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है.