7th Pay Commission: फाइनल है! महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ेगा, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में मिलेगा तगड़ा Hike
7th Pay Commission latest news today 2022: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा हाइक लगने वाला है. 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा होने वाला है. अगस्त में इसका ऐलान होने वाला है. इसको लेकर फाइनल हो गया.
7th Pay Commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है. 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बड़ा इजाफा होने जा रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ना लगभग फाइनल हो गया है. AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4% का इजाफा होगा. अब बस ऐलान का इंतजार है. अगर अगस्त में इसका ऐलान होता है तो जुलाई महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा. लेकिन, सबसे बड़ी बात है कि उनकी सैलरी में तगड़ा हाइक मिलेगा.
38% DA पर कैलकुलेशन
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा. इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा. 4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 6840 रुपए होगा.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840- 6120 = 720 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 19346 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 21622 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346= 2276 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए
श्रम मंत्रालय जारी करता है आंकड़े
महंगाई भत्ते का ऐलान अगस्त महीने में होगा. AICPI इंडेक्स के जून 2022 के लिए नंबर्स आने हैं. 31 जुलाई ये नंबर्स आ जाएंगे. इससे पता चलता है महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. ऐसे में DA Hike 4% होना तय लग रहा है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour Ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं. इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है.