7th Pay Commission: गुड न्यूज! जनवरी 2025 में कितना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)? आया अपडेट
7th Pay Commission dearness allowance hike news January 2025: केंद्र सरकार हर 6 महीने पर DA में संशोधन करती है. जुलाई 2024 में 3% की बढ़ोतरी के बाद अब जनवरी 2025 में भी 3% का इजाफा दिख रहा है. इससे 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा.
7th Pay Commission dearness allowance hike news January 2025: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई ईयर में गुड न्यूज मिलने जा रही है. महंगाई भत्ते में नया जंप दिखाई दे रहा है. चर्चा है कि एक बार फिर महंगाई भत्ते में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ते (DA hike) में 3 फीसदी का ही उछाल आएगा. मौजूदा ट्रेंड इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ता (January 2025 DA) 56 फीसदी तक पहुंचेगा. इसका कैलकुलेशन भी समझ लेते हैं. अभी AICPI Index के अक्टूबर तक के नंबर्स आए हैं. लेकिन, नंवबर और दिसंबर में भी ट्रेंड के हिसाब से देखें तो DA में 3 फीसदी का ही इजाफा दिखाई दे रहा है.
AICPI के आंकड़े
AICPI इंडेक्स देश में महंगाई और वस्तुओं के दाम में बदलाव को ट्रैक करता है. अभी तक इस छमाही के लिए जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2024 के नंबर्स जारी किए गए हैं. इनके मुताबिक, जुलाई में आंकड़ा 142.7 अंक पर था, जिसकी वजह से महंगाई भत्ते का स्कोर 53.64 फीसदी पहुंचा. अगस्त में इंडेक्स 142.6 अंक और DA 53.95% पहुंचा, सितंबर में 143.3 अंक के मुताबिक, भत्ते का स्कोर 54.49% रहा. वहीं, अक्टूबर के ताजा आंकड़ों में इंडेक्स 144.5 अंक पहुंचा है. ऐसी स्थिति में 55.05% महंगाई भत्ता पहुंचा है. बता दें मौजूदा महंगाई भत्ते की दर 53 फीसदी है जो जुलाई 2024 से लागू है.
1 जनवरी से मिलेगा नया DA
केंद्र सरकार हर 6 महीने पर DA में संशोधन करती है. जुलाई 2024 में 3% की बढ़ोतरी के बाद अब जनवरी 2025 में भी 3% का इजाफा दिख रहा है. इससे 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया महंगाई भत्ता जनवरी 2025 से लागू होगा. हालांकि, इसका ऐलान मार्च 2025 में होने की उम्मीद है. आमतौर पर सरकार मार्च में होली के आसपास इसका ऐलान करती है.
क्या दिख रहा है नवंबर-दिसंबर का ट्रेंड?
अक्टूबर तक इंडेक्स का नंबर 144.5 अंक पर है, जिसके चलते महंगाई भत्ता 55.05% हो चुका है. अगर अगले दो महीने का ट्रेंड देखें तो नवंबर में इंडेक्स 145 अंक तक पहुंच सकता है, जिसके चलते महंगाई भत्ता 55.59% पहुंचेगा. वहीं, दिसंबर में इंडेक्स का नंबर 145.3 अंक रहने का अनुमान है, जिससे महंगाई भत्ते में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. लेकिन, ये 56.18% तक पहुंचेगा. ऐसी स्थिति में 3 फीसदी का ही उछाल कुल महंगाई भत्ते में आने की संभावना है.
सैलरी में कितना होगा फायदा?
7th pay Commission के पे-ग्रेड के हिसाब से देखें तो न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को सालाना ₹6480 ज्यादा मिलेंगे. उदाहरण के लिए बेसिक पे ₹18,000 है और महंगाई भत्ता 56% होता है, तो कैलकुलेशन ऐसे होगी:
जनवरी 2025 से DA: ₹18,000 x 56% = ₹10,080/महीना
जुलाई 2024 से DA: ₹18,000 x 53% = ₹9,540/महीना
3 फीसदी बढ़ने पर अंतर: ₹540 प्रति महीना
डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई सैलरी की कैलकुलेशन सिर्फ अनुमान के आधार पर है. बाकी भत्ते जुड़ने और फिटमेंट फैक्टर की वजह से एक्चुअल सैलरी काफी अलग हो सकती है. ये सिर्फ महंगाई भत्ते के अंतर को दिखा रहा है.