7वां वेतनमान: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, डबल हुई बेसिक सैलरी, मिला प्रमोशन
IDAS में तैनात प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (PCDA) को तत्काल प्रभाव से प्रमोशन दिया गया है. यह प्रमोशन उस तारीख से माना जाएगा, जब से उन्होंने इस पोस्ट का चार्ज संभाला है.
सरकार ने इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस (IDAS) कैडर के अफसरों को प्रमोट करने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक IDAS में तैनात प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (PCDA) को तत्काल प्रभाव से प्रमोशन दिया जाता है. यह प्रमोशन उस तारीख से माना जाएगा, जब से उन्होंने इस पोस्ट का चार्ज संभाला है.
बेसिक सैलरी बढ़ी
इस प्रमोशन के साथ PCDA अफसरों का जबरदस्त इंक्रीमेंट भी लगा है. अब उन्हें 7वें वेतन आयोग के तहत 67000-79000 रुपए के पे स्केल की बजाय 182200-224100 रुपए महीना बेसिक सैलरी मिलेगी. सैलरी में इस बढ़ोतरी से इस कैडर के अफसरों की सैलरी में 20 हजार रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी.
DA और HRA में भी होगी बढ़ोतरी
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने 'जी बिजनेस' को बताया कि PCDA डिफेंस अकाउंटस दफ्तर का मुखिया होता है. इस पद पर तैनात अफसर को सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (SGA) से हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (HAG) में प्रमोट किया गया है. यह प्रमोशन उन अफसरों को मिला है, जो किसी तरह के आपराधिक या अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना नहीं कर रहा है. इस प्रमोशन से इन अफसरों का न सिर्फ बेसिक बढ़ेगा बल्कि DA और HRA में भी बढ़ोतरी होगी.
सभी दफ्तरों को भेजा आदेश
कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स ने यह आदेश 23 अगस्त को जारी किया है. इस आदेश की कॉपी देश में स्थित सभी PCDA दफ्तरों को भेज दी गई है. आदेश की एक कॉपी 'जी बिजनेस' के पास भी है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
नई पोस्टिंग मिली
इसके साथ ही IDAS अफसरों के ट्रांसफर को भी हरी झंडी दिखाई गई है ताकि वे प्रमोशन के साथ नया चार्ज ले सकें. विभाग ने ताकीद की है कि अफसर नई पोस्टिंग पर जाने से पहले इसकी जानकारी साझा करें.
अफसरों को मिलेगा ट्रांसफर अलाउंस
विभाग ने नई पोस्टिंग पर जाने वाले अफसरों को ट्रांसफर अलाउंस (TA) भी देने की बात कही है. नई पोस्टिंग के बाद अफसरों को उनके पद के हिसाब से मान्य TA मिलेगा. विभाग ने ट्रांसफर किए गए अफसरों की लिस्ट भी जारी कर दी है.