केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 05 फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा पहले ही कर दी है. लेकिन रेलवे सहित अन्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में DA के साथ ही एक और तोहफा मिला है. इन कर्मचारियों के वेतन में ट्रांस्पोर्ट अलाउंस (TA) में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है.
 
DA के साथ ही बढ़ा TA
रेलवे के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन के दिल्ली मंडल के मंत्री अनूप शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को DA के साथ ही बढ़ा हुआ ट्रांस्पोर्ट अलाउंस भी मिलेगा. ये अलग - अलग ग्रेड के अनुसार वेतन में अलग - अलग बढ़ेगा.
 
हर महीने बढ़ कर मिलेगी सैलरी
कर्मचारियों को हर महीने मिलने वाले वेतन में ट्रांस्पोर्ट अलाउंस (TA) जोड़ दिया जाएगा. क्योंकि DA में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है इसी के आधार पर TA बढ़ाया जाता है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत शहर की श्रेणी के आधार पर ट्रैवलिंग अलाउंस देती है.
 
सरकार ने 17 फीसदी किया DA
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 12 फीसदी से बढ़ा कर 17 फीसदी करने का फैसला लिया है. इस फैसले से 50 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. वहीं लगभग 62 लाख पेंशनधारकों को भी सरकार के इस फैसले का फायदा मिलेगा. ये DA कर्मचारियों को जुलाई 2019 से मिलेगा.