7वां वेतन आयोग : इन पेंशनरों की लगी लॉटरी, मिला 10 हजार रुपए महीने का हाइक
गणेश चतुर्थी के मौके पर पेंशनरों की लाटरी लग गई है. सरकार ने सेना के जवानों के परिवार को डुअल (Dual) पेंशन देने का फैसला किया है.
गणेश चतुर्थी के मौके पर पेंशनरों की लाटरी लग गई है. सरकार ने सेना के जवानों के परिवार को डुअल (Dual) पेंशन देने का फैसला किया है. यानि रिटायर जवानों के परिवारों को दो पेंशन-फैमिली पेंशन और मिलिट्री सर्विस की स्पेशल फैमिली पेंशन मिलेंगी. सरकार ने इस पेंशन को 24 सितंबर 2012 से लागू किया है.
कितना होगा फायदा
एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार ने फैमिली पेंशन 9 हजार रुपए महीना तय कर रखी है. यह मिनिमम है. साथ में 12% DA भी मिलेगा. इस हिसाब से हरेक पेंशनर को कम से कम 10 हजार रुपए महीने का फायदा होगा. अगर पेंशनर की उम्र 80 साल से अधिक है तो उसे 20 प्रतिशत ज्यादा पेंशन मिलेगी.
कौन आएगा दायरे में
यह आदेश प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (पेंशन), इलाहाबाद के दफ्तर से जारी हुआ है. इस आदेश की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है. आदेश के मुताबिक जवान या अफसर भले ही मिलिट्री से रिटायर होने के बाद किसी सरकारी विभाग या PSU में नौकरी ज्वाइन करता है तो भी उसके परिवार को डुअल पेंशन दी जाएगी.
केंद्र ने जुलाई में दिया था आदेश
केंद्र सरकार ने 8 जुलाई 2019 को पूर्व जवानों के परिवारों को डुअल पेंशन देने का आदेश जारी किया था. बाद में कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (पेंशन), दिल्ली ऑफिस ने इस मुद्दे पर PCDA (पेंशन), इलाहाबाद को लेटर लिखा था. PCDA (पेंशन), इलाहाबाद ने उस लेटर के रिप्लाई में बताया कि जो भी जवान पेंशन का हकदार है, उसके परिवार को डुअल पेंशन का लाभ मिलेगा.