7वां वेतन आयोग : इन कर्मचारियों को भी अब 17% DA, सैलरी में भारी बढ़ोतरी
7th Pay Commission: सरकारी आदेश के मुताबिक सभी विभागों को बढ़े हुए DA को कर्मचारियों को देने का आदेश जारी कर दिया गया है. कुछ राज्य अपने स्तर पर सैलरी जल्दी देने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें DA का एरियर, बोनस की रकम और सैलरी शामिल होगी.
केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिल चुका है. इसके साथ ही सरकार ने सेना के जवानों और अफसरों को भी 17% महंगाई भत्ता (DA) देने का ऐलान किया है. इससे अब सैन्य अफसरों की सैलरी में खासी बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू होगी.
सरकारी आदेश के मुताबिक सभी विभागों को बढ़े हुए DA को कर्मचारियों को देने का आदेश जारी कर दिया गया है. कुछ राज्य अपने स्तर पर सैलरी जल्दी देने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें DA का एरियर, बोनस की रकम और सैलरी शामिल होगी.
बिहार और यूपी में कर्मचारियों को दिवाली से पहले सैलरी देने की तैयारी कर ली गई. यूपी सरकार ने नॉन गजटेड ग्रुप C और ग्रुप D कर्मचारियों को 7000 रुपए बोनस देने का भी फैसला किया है. बिहार में सैलरी DA के साथ बढ़कर आएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 5% बढ़ोतरी हुई है, जो 3 साल में सबसे ज्यादा है. इसका कारण जनवरी से जून 2019 के दौरान AICPI में महंगाई का बढ़ना है. जनवरी से जून के AICPI के आंकड़े में महंगाई 5% से ज्यादा बढ़ी है. इससे हरेक कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी.
ऐसे कैलकुलेट होता है DA
> जून 2019 : AICPI-316
> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
> DR में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%