7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ गई एक और गुड न्यूज- जनवरी 2023 के लिए मिला खास तोहफा
DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है. लेकिन, इस खबर के साथ ही उन्हें एक और अच्छी खबर मिली है. कर्मचारियों को अगले साल 2023 के लिए खास तोहफा मिल गया है. इससे उन्हें थोड़ा खुशी मिलेगी.
7th Pay Commission DA Hike news: केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2022 के लिए महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार है. इस महीने इस पर मुहर लग जाएगी. लेकिन, इस बीच उनके लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लेबर मिनिस्ट्री ने All India Consumer Price Index- Industrial workers (AICPI इंडेक्स) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस बढ़े हुए आंकड़े से उनके अगले साल के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. हालांकि, ये अगली छमाही के पहले महीने का आंकड़ा है. लेकिन, अच्छी खबर है कि इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. जून के मुकाबले जुलाई 2022 AICPI इंडेक्स में 0.7 अंक का इजाफा हुआ है.
साल 2023 में DA बढ़ने का रास्ता साफ
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े में अंतर देखें तो जून में ये नंबर 129.2 पर था, जो जुलाई 2022 में बढ़कर 129.2 पर आ गया है. इंडेक्स में बढ़ोतरी से धीरे-धीरे रास्ता साफ होता दिख रहा है कि अगले साल जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अभी बढ़ोतरी कितनी होगी इसके लिए पांच महीने के आंकड़े और देखने होंगे. जुलाई से लेकर दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही जनवरी 2023 में महंगाई भत्ता बढ़ेगा.
हर महीने के आखिरी वर्किंग डे पर जारी किया जाता है आंकड़ा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का अंदाजा AICPI इंडेक्स के आधार पर लगाता है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं. इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है. हालांकि, ये आंकड़ा एक महीने पहले का होता है. मतलब जुलाई का आंकड़ा अगस्त के अंत में आता है. इसी तरह अगस्त का आंकड़ा सितंबर के आखिर में आता है.
नवरात्र में मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना तय है. लेकिन, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि नवरात्र के मौके पर सरकार इसको मंजूरी दे सकती है. 28 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है. जनवरी से जून तक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई 2022 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. इसका इंतजार दो महीने से हो रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.