7वां वेतन आयोग: DA Hike पर इस दिन हो सकता है फैसला! अक्टूबर तक इंतजार करने की नहीं होगी जरूरत, कितना बढ़ेगा?
7th Pay Commission DA Hike: आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का उछाल आया है. लेकिन, जुलाई में रिटेल इन्फ्लेशन (CPI) 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है.
7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लंबा इंतजार नहीं करना होगा. जुलाई 2023 के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA Hike) का ऐलान जल्दी हो सकता है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है और न ही कोई तारीख तय हुई है. लेकिन, चर्चा है कि इस बार इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा. बता दें, केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को रिवाइज करती है. पहले जनवरी के लिए होता है और दूसरा जुलाई से लागू होता है. जुलाई 2023 के लिए जो DA बढ़ना है उसका कैलकुलेशन जनवरी से जून 2023 तक आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर होता है.
अक्टूबर तक नहीं करना होगा इंतजार
जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ते (dearness allowance) का भुगतान अक्टूबर में होने की चर्चा थी. लेकिन, अब चर्चा है कि इसका ऐलान सितंबर के महीने में ही हो सकता है. सितंबर के अंत तक कैबिनेट अपना फैसला ले सकती है. आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का उछाल आया है. लेकिन, जुलाई में रिटेल इन्फ्लेशन (CPI) 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है. इससे DA बढ़कर 45 फीसदी पहुंच जाएगा. लेकिन, ये तर्क एक्सपर्ट की समझ से परे हैं.
4 फीसदी ही बढ़ेना चाहिए महंगाई भत्ता
एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई के एवज में ही महंगाई भत्ता दिया जाता है. महंगाई जब बढ़ रही है तो महंगाई भत्ता ज्यादा होना चाहिए. ऐसे में अगर ये दावा किया जा रहा है कि सरकार कम महंगाई भत्ता देगी तो ये बेबुनियाद है. ऐसा होने की कम ही संभावना दिखाई देती है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता AICPI (IW) के आंकड़ों से कैलकुलेट होता है. इसे लेबर ब्यूरो हर महीने के आखिर में जारी करता है.
किस तरफ इशारा कर रहा है आंकड़ा?
AICPI (IW) के मुताबिक, जुलाई 2023 के लिए जून 2023 का आंकड़ा 136.4 अंक पर पहुंचा था. मई 2023 में ये नंबर 134.7 अंक पर था. अगर इस पर महंगाई भत्ता कैलकुलेट करें तो महंगाई भत्ता 46.24 फीसदी बनता है. ऐसे में DA 46 फीसदी होना चाहिए. इस तरह इसमें 4 फीसदी का उछाल दिख रहा है. बता दें, कुछ दिन पहले ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने बयान जारी किया था कि महंगाई भत्ते में हम चार फीसदी की डिमांड कर रहे हैं. 3 फीसदी से कुछ ज्यादा का इजाफा दिख रहा है. लेकिन, सरकार दशमलव के बाद वाले प्वाइंट को नहीं देखती है. इसलिए महंगाई भत्ता 45 फीसदी पहुंच सकता है. मिश्रा के बयान के बाद से ही कन्फ्यूजन है कि आंकड़ा सही कह रहा है या फिर सच में 3 फीसदी का ही इजाफा होगा.
कैबिनेट अप्रूवल के बाद होगा फैसला
वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग महंगाई भत्ते में इजाफे से होने वाले वित्तीय बोझ के साथ प्रस्ताव भेजेगा. इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही DA Hike पर कोई ऐलान होगा. मौजूदा व्यवस्था में एक करोड़ से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 42 फीसदी महंगाई भत्ता (dearness allowance) मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों को DA और पेंशनर्स को DR दिया जाता है. इससे पहले मार्च 2023 में महंगाई भत्ते 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया था. ये 1 जनवरी 2023 से लागू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें