7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इंतजार खत्म हो गया है. आज (31 जुलाई) की शाम पता चल जाएगा कि उनके महंगाई भत्ते (DA) में कितना इजाफा हुआ है. दरअसल, जून 2023 AICPI इंडेक्स के नंबर्स आ जारी हो जाएंगे. इसके बाद 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के DA और DR में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. बता दें, साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) जारी होना है.

ऐलान कभी भी हो लागू 1 जुलाई से ही होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते की नई दरें लागू होंगी. हालांकि, इसके ऐलान होने में अभी वक्त है. लेकिन, 31 जुलाई की शाम को जून 2023 के AICPI इंडेक्स नंबर्स जारी होंगे. इससे साफ हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कुल कितना इजाफा हुआ है. फिर औपचारिक ऐलान होने के बाद इसे 1 जुलाई से ही लागू माना जाएगा और भुगतान किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो सितंबर में इसका ऐलान मोदी सरकार की तरफ से होगा. 

दो बार मिलता है महंगाई भत्ते का तोहफा

हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ता है और इसका ऐलान होता है. सरकार का वित्त मंत्रालय इसे मंजूरी देता है और इसे लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़ों (AICPI) से जोड़कर तय किया जाता है. 1 जनवरी और 1 जुलाई इसके लिए तय तारीखें हैं. लेकिन, इसका ऐलान अमूमन मार्च और सितंबर में होता है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है.

कितना बढ़ने की संभावना है?

महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 42 फीसदी है. इसमें 4 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है. अभी तक AICPI इंडेक्स के जो नंबर्स आए हैं, उससे DA टेबल में महंगाई भत्ता 45.58 फीसदा के मार्क पर है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते की नई दर 46 फीसदी हो सकती है. इसकी वजह है कि महंगाई भत्ते को राउंड फिगर (round figure) में दिया जाता है. 0.50 से कम रहने पर नीचे वाली राउंड फिगर और ऊपर रहने पर ज्यादा वाली फिगर से इसका भुगतान है. अभी 45.58 है मतलब 46 फीसदी महंगाई भत्ता तो तय है. सितंबर में अगर इसका ऐलान होता है तो जुलाई और अगस्त महीने का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा. 

कितना बढ़ चुका है महंगाई भत्ता

अगर जुलाई 2023 में भी 4 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ते में होता है तो जुलाई 2021 से DA में कुल 15 फीसदी का इजाफा हो चुका होगा. जुलाई 2021 में डेढ़ साल से रुका महंगाई भत्ता एक साथ 17 फीसदी DA बढ़ाया गया था. उसके बाद जुलाई 2021 के लिए 3 फीसदी, जनवरी 2022 में 3 फीसदी, जुलाई 2022 में 4 फीसदी और फिर जनवरी 2023 के लिए 4 फीसदी बढ़ाया गया. कुल मिलाकर 42 फीसदी पहुंच चुका है. अब जुलाई 2023 में एक बार फिर 4 फीसदी का उछाल आना है. ऐसे में ये अब 46 फीसदी पहुंच जाएगा. अगर 2021 से कैलकुलेशन देखें तो डेढ़ साल में करीब 15 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ते में हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें