7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. नवंबर 2024 का AICPI इंडेक्स का नंबर आ गया है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, फिर भी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है. ये कन्फर्म हो गया है कि कर्मचारियों को 56 फीसदी की दर से नया महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा. दरअसल, अक्टूबर 2024 तक DA का स्कोर 55.05% था, लेकिन नवंबर के आंकड़ों में यह बढ़कर 55.54% हो गया है. अब 31 जनवरी 2025 का इंतजार है, जब दिसंबर महीने के लिए AICPI इंडेक्स का नंबर रिलीज होगा. इसके बाद ही फाइनल नंबर डिसाइड होगा. हालांकि, अब 56 फीसदी से ज्यादा महंगाई भत्ता असंभव लग रहा है. कुल मिलाकर कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का ही इजाफा होना लगभग तय हो चुका है. 

AICPI इंडेक्स नवंबर 2024 अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर 2024 का AICPI (All India Consumer Price Index) इंडेक्स 144.5 पॉइंट पर बरकरार रहा, जो अक्टूबर में भी 144.5 अंक पर ही था. हालांकि, महंगाई भत्ता के स्कोर (DA) में करीब 0.49 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर 2024 में इंडेक्स के नंबर पर कुल DA स्कोर 55.05% था, वहीं नवंबर 2024  में DA स्कोर 55.54% पर पहुंच गया है. इस उछाल का फायदा केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा. अब दिसंबर 2024 के इंडेक्स का इंतजार है जो अंतिम स्कोर को तय करेगा.

56% हो चुका है कन्फर्म

महंगाई भत्ते की गणना पिछले 6 महीनों (जुलाई-दिसंबर) के औसत AICPI इंडेक्स के आधार पर होती है. लेकिन, महंगाई भत्ता का 56 फीसदी तो तय ही माना जा रहा है. क्योंकि, नवंबर तक के नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्त 55.54 फीसदी हो चुका है, इस स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी ही मानेगी क्योंकि, 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है. इसलिए 56 फीसदी तो तय ही है.

क्या 56% से ज्यादा होगा DA?

मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए लगता है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का ही इजाफा होगा. क्योंकि, इंडेक्स नवंबर तक 144.5 प्वाइंट पर है. अगर इसमें सीधे 1 प्वाइंट की भी तेजी आती है तो भी महंगाई भत्ते का कुल स्कोर 56.16% तक ही पहुंचेगा. इस स्थिति में भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56 फीसदी ही होगा. 

56% DA का सैलरी पर क्या होगा असर?

महंगाई भत्ते में हर 1% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की मासिक सैलरी पर अच्छा-खासा असर पड़ता है.

उदाहरण

मूल वेतन (Basic Pay): ₹18,000

53% DA: ₹9,540

56% DA: ₹10,080

फायदा: ₹540 प्रति माह

मूल वेतन (Basic Pay): ₹56,100

53% DA: ₹29,733

56% DA: ₹31,416

फायदा: ₹1,683 प्रति माह

पेंशनर्स के लिए भी DA की दर समान रहती है. जिसे उनकी मौजूदा पेंशन में बढ़ा दिया जाता है. 

DA से क्या मिलता है फायदा?

  • महंगाई का सामना करने में राहत: DA महंगाई की भरपाई करता है.
  • सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में सुधार: इससे कर्मचारियों की खर्च करने योग्य इनकम बढ़ती है.
  • पेंशनर्स को फायदा: पेंशन पर भी DA लागू होने से वृद्धावस्था में मदद.
  • सरकारी खजाने पर बोझ: DA बढ़ोतरी का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ता है.

1 जनवरी 2025 से लागू होगा DA

महंगाई भत्ते के आंकड़े आने के बाद इसे 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होगा. आमतौर पर होली के आसपास सरकार इसका ऐलान करती है. मौजूदा समय में 1 जुलाई 2024 से 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. कैबिनेट अप्रूवल के बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करता है.