7th Pay Commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर गुड न्यूज आ ही गई है. जुलाई 2024 में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, अभी तक जून 2024 के AICPI इंडेक्स का नंबर जारी नहीं किया गया है, लेकिन ये कन्फर्म हो गया है कि उनका महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ये दो साल में पहली बार होगा जब 3 फीसदी का उछाल आएगा. पिछली चार बार में 4 फीसदी के उछाल से महंगाई भत्ता बढ़ा था. लेबर ब्यूरो महंगाई भत्ते को तय करने वाले AICPI इंडेक्स के मई तक के आंकड़े जारी कर चुका है. अब जून का नंबर जारी होना है. 31 जुलाई को ये नंबर आना था, लेकिन इसमें देरी हुई है. हालांकि, मौजूदा ट्रेंड्स से देखें तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का उछाल ही आएगा. फिलहाल, महंगाई भत्ता 53 फीसदी के करीब पहुंच गया है.

क्या है AICPI इंडेक्स का नंबर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AICPI इंडेक्स से नंबर्स से तय होता है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हो सकता है. जनवरी से जून 2024 के बीच आए नंबर्स के आधार पर तय होगा कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी तक जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई के नंबर्स आ चुके हैं. बता दें, अभी तक 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब जुलाई से नया महंगाई भत्ता लागू होगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक पर रहा. इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी, अप्रैल तक 52.43 फीसदी और मई में 52.91 फीसदी पहुंच चुका है. 

3 फीसदी ही बढ़ेगा महंगाई भत्ता

एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का ही रिविजन दिखाई दे रहा है. इंडेक्स के मुताबिक मई तक महंगाई भत्ता 52.91 फीसदी पर है. अभी जून का नंबर आना है. जून में अगर इंडेक्स 0.7 अंक से भी बढ़ता है तो ये 53.29 फीसदी तक पहुंचेगा. 4 फीसदी के उछाल के लिए इंडेक्स को 143 अंक तक पहुंचना होगा, जो अंसभव दिखाई देता है. इंडेक्स में इतनी बड़ी तेजी नहीं आएगी. इसलिए कर्मचारियों को इस बार 3 फीसदी से ही संतोष करना होगा. 

कब होगा महंगाई भत्ते में ऐलान?

कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) में अगला रिविजन 1 जुलाई से ही लागू होगा. लेकिन, इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक हो सकता है. लेबर ब्यूरो अपना आंकड़ा वित्त मंत्रालय को सौंपेगा और वित्त मंत्रालय की सिफारिश पर इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. आमतौर पर जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में होता है. सितंबर में ऐलान होने की स्थिति में कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का एरियर मिलेगा और उसी महीने की सैलरी में भुगतान कर दिया जाएगा. 

शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी. इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है. पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था. अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें