केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार इस त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को खुशखबरी की डबल डोज दे सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है. दरअसल, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें तो लागू हो चुकी हैं. कर्मचारियों को इसका फायदा भी मिल रहा है. लेकिन, जल्द ही सिफारिशों से ज्यादा फायदा मिलने की चर्चा है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आने वाले दो महीनों में केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जा सकता है. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर

त्योहारी सीजन में अक्सर केंद्र और राज्य सरकारें अपनी कर्मचारियों को बोनस देती हैं. लेकिन, इस बार बोनस से ज्यादा उनके वेतन बढ़ाने पर जोर है. केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि उनके न्यूनतम वेतन को बढ़ाया जाए. साथ ही फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने के लिए भी कर्मचारियों यूनियन कई बार सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई हल नहीं निकला. हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक की थी. बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. लेकिन, वित्त मंत्रालय में चर्चा है कि कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जा सकता है.

कितना बढ़ेगा फिटमेंट फैक्टर?

केंद्रीय कर्मचारी लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं कि उनका वेतन 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए किया जाए. दरअसल, 18 हजार रुपए 7वें वेतन आयोग की तरफ से सिफारिश की गई थी. लेकिन, कर्मचारियों का मानना है कि महंगाई दर को देखते हुए उनकी सैलरी में उतना इजाफा नहीं हुआ है. उनकी डिमांड है कि 7th CPC की सिफारिशों से ज्यादा वेतन 26000 रुपए होना चाहिए. वहीं, फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की भी मांगी की गई थी.

सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों की डिमांड पर विचार किया है और जल्द ही कर्मचारियों के लिए कोई खुशखबरी आ सकती है. सरकार इस बात पर सहमत है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जा सकता है. फिटमेंट फैक्टर अगर बढ़ाया जाता है तो इसे 3 गुना किया जा सकता है. अगर कर्मचारियों को 2.57 गुना के बजाए 3 गुना फिटमेंट फैक्टर मिलेगा तो भी उनकी सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है. 

DA बढ़ाने पर भी हो सकता है फैसला

केंद्रीय कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी छमाही में बढ़े हुए डियरेंस अलाउंस (डीए) का भी फायदा मिल सकता है. कर्मचारी जुलाई 2019 से डीए बढ़ने का इंतजार कर रहा है. अब त्योहारी सीजन में उन्हें बोनस के रूप में बढ़े हुए DA का फायदा दिया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक सरकारी सूत्रों ने कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है. लेकिन, इतना जरूर है कि कुछ राज्यों में डीए बढ़ने के बाद केंद्र सरकार पर भी डीए बढ़ाने का दबाव बढ़ा है. अगर ऐसा होता है तो अक्टूबर में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ ही तीन महीने का एरियर भी मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनके डीए में 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है.