7th Pay Commission : Budget 2020 ; केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2020 (Budget 2020) के बाद बड़ी खबर मिलेगी. दरअसल सरकार 28 फरवरी 2020 के बाद महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को उम्‍मीद है कि इस बार DA में 4% बढ़ोतरी होगी. इससे केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के अलावा अन्य राज्यों के कर्मचारियों को भी फायदा होगा. उनका महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगा. यह बढ़ोतरी जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 के लिए होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7th Pay Commission : Budget 2020 : AG ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के मुताबिक नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 328 हो गया है. अब दिसंबर के सूचकांक में 12 अंक की कमी होने पर ही DA चार प्रतिशत से कम होगा. लेकिन ऐसा पिछले डेढ़ दशक में नहीं हुआ. इसलिए चार प्रतिशत बढ़ोतरी होना तय है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत DA मिल रहा है. इसलिए 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. हालांकि इसका ऐलान मार्च में होने की उम्‍मीद है.

कितनी होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission : Budget 2020 : 4% DA हाइक से लेवल 1 स्‍तर के कर्मचारी की सैलरी 720 रुपए बढ़ जाएगी. साथ ही ट्रैवेल अलाउंस भी बढ़ेगा. वहीं कैबिनेट सचिव स्‍तर के अधिकारी की सैलरी 10 हजार रुपए महीना बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि लेवल 1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है जबकि कैबिनेट सचिव स्‍तर पर बेसिक 250000 रुपए महीना है.

7th Pay Commission : Budget 2020 : इससे पहले गुजरात सरकार (Gujarat) ने नए साल पर 9.61 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनके DA में 5% बढ़ोतरी की है. गुजरात के डिप्‍टी CM नितिन पटेल के मुताबिक राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार की तरफ से यह नए साल का तोहफा है.

7th Pay Commission : Budget 2020 : अब उन्‍हें 17% DA मिलेगा. पहले उन्‍हें 12% DA मिल रहा था. कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ने के साथ सैलरी में एक और इजाफा हुआ है. उनका ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA) भी बढ़ गया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में 810 रुपए से लेकर 4320 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हुई है.

7th Pay Commission : Budget 2020 : मध्‍य प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों का DA बढ़ाएगी. इससे MP के 10 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को सौगात मिलेगी. सरकारी सूत्रों की मानें तो राज्‍य सरकार नए फाइनेंशियल ईयर में महंगाई भत्‍ते को 12% से बढ़ाकर 17% करेगी.