#BudgetOnZee बजट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपए की बढ़ोतरी
#BudgetOnZee ; केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2020 (Budget 2020) से पहले बड़ी राहत मिली है. इस बार उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में 4% बढ़ोतरी होगी.
#BudgetOnZee ; केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2020 (Budget 2020) से पहले बड़ी राहत मिली है. इस बार उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में 4% बढ़ोतरी होगी. इसे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 17% से बढ़कर 21% हो जाएगा. इससे 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा फायदा होगा. DA में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2020 से लागू होगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी DA बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं हुआ है. आपको बता दें कि जी बिजनेस ने 1 दिन पहले ही यह खबर ब्रेक की थी कि इस बार DA में 4% की बढ़ोतरी तय है.
जबसे 7वां वेतन आयोग लागू हुआ तब से सरकार इसे हर छह महीने पर रिवाइज करती है. DA में इससे पहले 1 जुलाई 2019 को 5% की बढ़ोतरी हुई थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 12% से बढ़कर 17% हो गया है. DA में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी.
बढ़ोतरी का पैमाना
DA की गणना करने वाले AG ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI (All India Consumer Price Index) इंडेक्स के प्वाइंट पर तय होता है. नवंबर 2019 में AICPI 328 प्वाइंट पर था जो दिसंबर 2019 में बढ़कर 330 हो गया है. इस हिसाब से DA में 4% की बढ़ोतरी होगी.
कितना होगा फायदा
DA में 4% हाइक से Level 1 स्तर के केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में 720 रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी. वहीं कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारी की सैलरी 10 हजार रुपए महीना तक बढ़ जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि लेवल 1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है जबकि कैबिनेट सचिव स्तर पर बेसिक 250000 रुपए महीना है. हरीशंकर तिवारी के मुताबिक कर्मचारियों का सिर्फ DA नहीं बढ़ा है बल्कि उनके Travel Allowance में भी बढ़ोतरी होगी.
कितनी होगी बढ़ोतरी
हरीशंकर तिवारी के मुताबिक नवंबर 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 328 रहा. दिसंबर 2019 के सूचकांक में अगर 12 अंक की गिरावट आती तब DA 4% नहीं बढ़ता. लेकिन ऐसा पिछले डेढ़ दशक में नहीं हुआ.