केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central government employees) के लिए नया साल बेहद स्पेशल हो सकता है. मोदी सरकार इनके लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश के तहत इस साल बड़ी घोषणा कर सकती है. आगामी 1 फरवरी को आने वाले बजट 2020 (Budget 2020) में केंद्र सरकार (Central government) इन कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ोतरी की सौगत की घोषणा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक (Basic) और महंगाई भत्ते (dearness allowances) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इससे देशभर में 1.1 करोड़ से भी अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे समझने के लिए मान लीजिए अगर सरकार बेसिक सैलरी (Basic Salary) में आठ हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा करती है तो बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी. ऐसे में स्वाभाविक है कि इनका महंगाई भत्ता भी नए सिरे से कैलकुलेट किया जाएगा. यानी सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की लंबे समय से सैलरी में बढ़ोतरी की मांग चली आ रही है. खबर यह भी है कि सरकार इस साल बजट में फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी कर सकती है. फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मिनिमम बेसिल सैलरी 18000 रुपये है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. अगर यह घोषणा होती है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में 720 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसका फायदा देश भर में केंद्र सरकार के एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों की इसका सीधा और तुरंत फायदा मिलेगा. बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की घोषणा अमूमन साल में दो बार- जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के बीच होती है.