7th Pay Commission: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2020 (Budget 2020) के बाद बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, सरकार (Government) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को उम्‍मीद है कि इस बार सरकार डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी हो जाएगा. यह इजाफा जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 के लिए होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीए में होगा 4 फीसदी का इजाफा

डीए में 4 फीसदी के इजाफे के बाद लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 720 रुपए का इजाफा होगा. इसके साथ ही ट्रैवेल अलाउंस में भी इजाफा होगा. इसके अलावा अगर कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारियों की बात करें तो उनकी सैलरी में 10,000 रुपए तक का इजाफा होगा. लेवल 1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है वहीं, कैबिनेट सचिव स्‍तर पर बेसिक 250000 रुपए महीना है.

लेवल के हिसाब से होगा अलग-अलग इजाफा

बता दें कि कर्मचारियों की सैलरी में 720 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक का इजाफा होगा. सैलरी में यह इजाफा अलग-अलग लेवल के हिसाब से अलग-अलग होगा. 

1.1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा. सरकार की ओर से यह ऐलान बजट पेश होने के बाद मार्च की शुरुआत में हो सकता है. वहीं, बजट 2020 में देश के करोड़ों लोगों को कई बड़ी खुशखबरी मिल सकती हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हो सकते हैं कई बदलाव

मोदी सरकार ने जनवरी 2019 में सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी किया था. इसके अलावा इस साल कर्मचारियों को उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक न्यूनतम वेतन में भी सरकार इजाफा कर सकती है. इसके अलावा, केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी बदलाव हो सकता है.