DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ते (DA Hike) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सितंबर के आखिर में सरकार की तरफ से इसका ऐलान किया जा सकता है. AICPI इंडेक्स के नंबर्स से साफ इशारा मिला है कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में कितना इजाफा होगा. लेकिन, ये सरकार तय करती है और कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे तय किया जाता है. हाल ही में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई. कुछ रिपोर्ट्स में महंगाई भत्ते (DA) को लेकर दावा किया गया कि इसमें 3 फीसदी का इजाफा होगा. मतलब मौजूदा दर 42 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये बेबुनियाद दावा है. आइये जानते हैं क्यों?

3 फीसदी DA बढ़ने की खबर बेबुनियाद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, महंगाई भत्ता (DA) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के मंथली नंबर्स के आधार पर तय होता है. जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का नंबर जनवरी से जून में आए AICPI इंडेक्स से तय होता है. अगर छह महीने के नंबर्स के ट्रेंड को देखें तो ये तय है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (DA Hike) होना है. एक बार नीचे दी गई कैलकुलेकशन को देख लीजिए. ऐसे में 3 फीसदी का इजाफा होने की बात गलत लगती है. हालांकि, अंतिम फैसला सरकार का होता है. लेकिन, जब तक कैबिनेट से इसे अप्रूवल नहीं मिलता. तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होता है. 

4 फीसदी ही इजाफा होगा

कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई कि उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का रिविजन होगा. लेकिन, ये 3 फीसदी का कैलकुलेशन कहां से आया इसके पीछे की वजह साफ नहीं है. कैलकुलेशन को देखें तो कन्फर्म है कि इस बार भी 4 फीसदी का उछाल महंगाई भत्ते में देखने को मिलेगा.

ऐसे होगा DA कैलकुलेट

एक्सपर्ट्स की मानें तो जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी से कम नहीं बढ़ेगा. इसके पीछे लॉजिक ये है कि प्राइस इंडेक्स रेश्यो में जो मूवमेंट दिखा है, उससे DA स्कोर 46 फीसदी के पार निकल गया है. जून में इंडेक्स का नंबर 136.4 प्वाइंट रहा था. इसके आधार पर कैलकुलेशन देखें तो DA Score 46.24 पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि DA में कुल 4% की बढ़ोतरी दिखाई देगी. क्योंकि, DA राउंड फिगर में दिया जाता है और ये 0.51 से कम होगा तो इसे 46 फीसदी ही माना जाएगा.

DA Hike को ऐसे समझिए

दिसंबर 2023 में इंडेक्स का नंबर 132.3 प्वाइंट रहा था, जिससे डीए का कुल स्कोर 42.37 फीसदी रहा था. इसके बाद जनवरी में इंडेक्स 132.8 पर पहुंचा और DA स्कोर बढ़कर 43.08 पहुंच गया. इसी तरह हर महीने का स्कोर तय होता है. नीचे कैलकुलेशन देखिए

Month AICPI Index DA % increase
Jan-2023 132.8 43.08
Feb-2023 132.7 43.79
Mar-2023 133.3 44.46
Apr-2023 134.2 45.06
May-2023 134.7 45.58
Jun-2023 136.4 46.24

कन्फर्म है 46% DA Hike

अगर ऊपर दी गई कैलकुलेशन को देखें तो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एक बार फिर 4 फीसदी का इजाफा होगा. इससे कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी पहुंच जाएगा. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. हालांकि, इसके ऐलान के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इसका ऐलान सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है. जुलाई से लेकर जब तक इसका ऐलान नहीं होता तब तक का एरियर (DA Arrears) केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा. 

कितना होगा सैलरी में इजाफा?

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए

2. नया महंगाई भत्ता (46%)                       8280 रुपए/महीने

3. अबतक महंगाई भत्ता (42%)                  7560 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       8280-7560= 720 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                       720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर देखें कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपए

2. नया महंगाई भत्ता (46%)                      26,174 रुपए/महीने

3. अबतक महंगाई भत्ता (42%)                 23,898 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      26,174-23,898= 2276 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                      2276X12=  27312 रुपए

नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें