NER रेलवे ने अपर महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश की अध्यक्षता में पेंशन अदालत-2019 का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में किया. इस पेंशन अदालत में  कुल 68 पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को अदालत के सामने रखा. इसमें से 19 मामलों 7वां वेतन आयोग से संबंधित थे. 7th Pay Commission के तहत इन पेंशनर्स की पेंशन में सुधार करने के आदेश जारी किए गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर दिए गए चेक

इनमें से 06 मामलों में तुरंत चेक से पेमेंट किया गया वहीं 07 मामलों में बैंक को निर्देश दिये गये, 07 मामलों में पेमेंट देने का प्रॉसेस चल रहा है, 20 मामले पेंशन अदालत से सम्बन्धित नहीं थे ऐसे में उन्हें अलग फोरम पर उठाने के लिए पेंशनर्स को कहा गया. 04 मामले पार्टी एकाउन्ट पर और 06 मामले रेलवे बोर्ड और संबंधित कार्यालय को भेजे गये.

सभी पीपीओ का रिवीजन किया गया

इस मौके पर NER रेलवे के चीफ फाइनेंशियल एडवाइजर एन.पी.पाण्डेय ने कहा कि 7th Pay Commission के मुताबिक सभी Pension Payment Order का रिवीजन कर दिया गया है. उन्होंने पेंशनर्स के सभी मामलों को पॉजिटिव तरीके से सुलझाने की बात कही.

समस्याओं को जल्द निप्टाने के आदेश

इस मौके पर पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने कहा कि हम सभी को पेंशनर्स की सभी समस्याओं को सकारात्मक नजरिये से सुलझाना चाहिए. प्रयास करना चाहिए कि समय से पेंशनर्स की सभी समस्याएं खत्म हो जाएं. सभी कर्मचारी एक दिन पेंशनर्स होंगे इस बात को ध्यान में रख कर काम करना बेहतर होगा. इस मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी एल.बी.राय ने कहा कि पेंशनर्स हमारे ही परिवार के सदस्य हैं. इनके सभी मामलों का निपटारा खुले दिलो-दिमाग से करना चाहिए.