7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिला Republic Day गिफ्ट, DA में 5 फीसदी का इजाफा
हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले का राज्य के करीब 5 लाख लोगों को फायदा होगा. यहां सरकारी व अर्धसरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों की संख्या 2.54 लाख है.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के कर्मचारियों को एक शानदार तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 प्रतिशत बढ़ा दिया है. जुलाई महीने से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान होगा, जबकि बकाया सभी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि में जमा होगा. सरकार के इस फैसले से करीब 5 लाख कर्मचारियों और पेशनभोगियों को फायदा होगा. और सरकार के इस कदम से राज्य के खजाने पर 250 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने राज्य के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर बिलासपुर जिले में यह घोषणा की.
महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार के खजाने पर 250 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के 50वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सालभर में 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम राज्य की विकास यात्रा को दिखाने के लिए होंगे. उन्होंने लोगों से इस समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
5 लाख लोगों को फायदा
हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले का राज्य के करीब 5 लाख लोगों को फायदा होगा. यहां सरकारी व अर्धसरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों की संख्या 2.54 लाख है. रिटायर कर्मचारियों की संख्या 1.71 लाख है.