6 क्रेडिट कार्ड्स जो आपके ग्रोसरी बिल को कर देंगे कम, मिलेंगे बढ़िया कैशबैक और डिस्काउंट
कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स (Credit Crads) हैं जो ग्राहकों को चुनिंदा ब्रांड के साथ ग्रोसरी शॉपिंग (Grocery Shopping) पर कैशबेक, प्राइज और डायरेक्ट डिस्काउंट पेश करते हैं. इन कार्ड्स की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्रोसरी शॉपिंग पर बचत का लाभ उठा सकते हैं.
(Grocery Shopping) ग्रोसरी शॉपिंग एक रोजमर्रा की जरूरत है. लेकिन अगर आप इन खर्चों में भी कुछ बचत कर सकते हैं. अपने किराने के बिल का भुगतान करने के लिए अगर आप चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग करते हैं तो आपको बढ़िया ऑफर्स, कैशबेक और डिस्काउंट मिल सकते हैं. Paisabazaar ने ग्रोसरी शॉपिंग के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट जारी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ICICI BANK: अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड मेम्बर के लिए अमेजन पर 5% कैशबेक, नॉन-मेम्बर के लिए 3% कैशबैक इसके साथ ही 100+ पार्टनर मर्चेंट को पेमेंट करने पर 2% और अन्य ट्रांजैक्शन पर 1% तक कैशबैक मिलता है.
Flipkart Axis Bank: क्रेडिट कार्ड Flipkart और Myntra पर खरीदारी करते समय 5 प्रतिशत कैशबैक, Cleartrip, Cure.fit, PVR, Swiggy, Uber, आदि पर 4 प्रतिशत कैशबैक और अन्य सभी श्रेणियों पर 1.5 प्रतिशत कैशबैक प्रदान करता है. खर्च पर कैशबैक के अलावा, साल के दौरान एक कार्डधारक को 4 डोमेस्टिक लाउंज का उपयोग करने का मौका मिलता है, भारत में पार्टनर रेस्तरां में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपए है.
Standard Chartered Bank: स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड, ग्रोफर्स (अब ब्लिंकिट) और जोमैटो पर एक महीने में पांच खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देता है. कार्ड होल्डर्स को MYNTRA से शॉपिंग करने पर 20% डिस्काउंट, डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग पर 20% डिस्काउंट, और इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करने पर 10% तक का डिस्काउंट मिलता है. डोमेस्टिक होटल पर 25% डिस्काउंट इस कार्ड पर मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फीस 588 रुपए है.
Standard Chartered Bank: स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन क्रेडिट कार्ड सुपरमार्केट में 5 प्रतिशत कैशबैक और 2,000 रुपए के न्यूनतम खर्च पर बिगबास्केट पर 150 रुपए की तत्काल छूट प्रदान करता है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 999 रुपए है.
SBI Card Prime: में शामिल होने पर 3,000 रुपए का ई-गिफ्ट वाउचर प्रदान करता है. यह भोजन, किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर और फिल्मों पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है. सालाना 3 लाख रुपये खर्च करने पर रीन्यूल फीस माफ कर दी जाती है. कार्ड की एनुअल फीस 2,999 रुपए है.
Axis Bank: Axis Bank Select Credit Card बिगबास्केट पर 2,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर प्रति माह 500 रुपए तक की छूट और स्विगी पर 200 रुपए तक की 40 प्रतिशत छूट (400 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर प्रति माह दो बार वैध) प्रदान करता है. इस कार्ड की एनुअल फीस 3,000 रुपए है.