कभी ना कभी हर इंसान के मन में ये जरूर आता है कि हम जल्द ही रिटायरमेंट प्लान (Retirement Planning) कर लेते हैं, ताकि उसके बाद जिंदगी मौज से जी सकें. लोग रिटायरमेंट के बाद बिना कुछ किए बस घूमना-फिरना चाहते हैं और आराम करना चाहते हैं. अगर आप भी जल्दी रिटायर होना चाहते हैं या फिर रिटायरमेंट के बाद काम नहीं करना चाहते हैं तो आपको एक बार फिर सोचने की जरूरत है. आइए जानते हैं ऐसी 5 वजहें, जिन्हें जानने के बाद आपको भी लगेगा कि हमें कभी रिटायर नहीं होना चाहिए.

1- कुछ ही महीनों में महसूस होगा खालीपन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान लेते हैं कि आप जल्दी रिटायर हो जाते हैं या रिटायरमेंट के बाद कुछ नहीं करते हैं. ऐसे में रिटायर होने के बाद कुछ साल तो आपको अच्छा लगेगा, लेकिन फिर आपकी जिंदगी में खालीपन महसूस होने लगेगा. अगर आप काम से थक चुके हैं तो हो सकता है कि आपको एक लंबे ब्रेक की जरूरत हो. ये ब्रेक आप कम सैलरी पर ले सकते हैं या बिना सैलरी के भी ले सकते हैं और जो करना चाहते हैं, उसे करने की कोशिश भी कर सकते हैं. फिर जब दोबारा काम करने का मन करे तो काम करना शुरू कर सकते हैं.

2- बड़ा कॉर्पस नहीं हुआ तो पैसों की दिक्कत हो सकती है

अगर आपकी अभी नौकरी लगी है और आपने पैसे निवेश करने शुरू किए हैं तो आपको भी ये लगता होगा कि रिटायरमेंट पर आपके पास कई करोड़ रुपये होंगे. यह सच भी है, क्योंकि कंपाउंडिंग की बदौलत ऐसा होगा भी. लेकिन जरूरी नहीं कि उस वक्त आपकी जरूरतें आज जैसी ही हों और जरूरी चीजों के दाम उतने ही बढ़े हों, जितना सोचकर आपने निवेश शुरू किया था. अधिकतर लोगों के साथ ये दिक्कत आती है कि रिटायरमेंट के वक्त उनका कॉर्पस उनकी जरूरतें पूरी करने के हिसाब से कम लगने लगता है. ऐसे में काम से रिटायर हो जाने से अच्छा है कुछ ना कुछ काम करते रहें.

3- सोशल इंटरेक्शन है अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी

हमारा सोशल इंटरेक्शन ना सिर्फ हमें एक्टिव रखता है, बल्कि हमें नई स्किल्स सीखने और नई-नई जानकारी हासिल करने के लिए प्रेरित भी करता है. जो लोग सोशल इंटरेक्शन में एक्टिव रहते हैं, उनकी हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है और उन्हें बात-बात पर जीवन बोझ नहीं लगता. वहीं आप जिन लोगों से इंटरेक्ट करेंगे या मिलेंगे और बात करेंगे, उन्हें अपने जीवन के अनुभव से कुछ सिखा सकते हैं. जैसे अगर आपने पूरी जिंदगी मार्केटिंग का काम किया है तो आप अपने अनुभव से दूसरों को मार्केटिंग का प्रैक्टिकल ज्ञान दे सकते हैं.

4- टेक्नोलॉजी से रहेंगे अपडेट, स्कैम से बचा सकेंगे खुद को

अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी कुछ काम करते हैं, हर रोज किसी ऑफिस जाते हैं या स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप हर नई चीज से अपडेट रहेंगे. तमाम रिसर्च भी दिखाती हैं कि जो लोग रिटायरमेंट के बाद भी काम करते रहते हैं, वह टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानते हैं. वह खुद को और दूसरों को भी स्कैम या फ्रॉड से बचा सकते हैं. किसी चीज की जरूरत पड़ने पर उसे खुद ही मैनेज कर सकते हैं और किसी पर निर्भर नहीं रहते हैं. 

5- अपने शौक को ही बना लें अपना नया काम

कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी जवानी में घर-परिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियों में अपने शौक पूरे नहीं कर पाते हैं. आप रिटायरमेंट के बाद अपने उस शौक को ही अपना काम बना सकते हैं. इससे आप रिटायरमेंट के बाद अपना शौक भी पूरा करते रहेंगे और वही आपका काम भी बन जाएगा, जो आपको कुछ अतिरिक्त पैसे देगा. आपको अगर पढ़ाने का शौक है तो किसी स्कूल-कॉलेज में पार्ट टाइम टीचर बन सकते हैं. घूमने का शौक है तो ट्रैवल ब्लॉगर बनकर मोटी कमाई कर सकते हैं. गार्डनिंग या फार्मिंग का शौक है तो उसे पूरा करते हुए पैसे कमा सकते हैं.