क्रेडिट कार्ड आज के समय में लोगों के लिए जरूरत जैसा बनता जा रहा है. अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके अपना काम निपटा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको शॉर्ट टर्म के लिए लोन मिल जाता है और उस लोन को चुकाने के लिए एक निश्चित समय का ग्रेस पीरियड भी मिलता है. अगर आप ग्रेस पीरियड में लोन को चुका देते हैं तो आपको उस लोन के ऊपर कोई ब्‍याज नहीं देना पड़ता. ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने काम को आसानी से पूरा कर लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर तमाम ऑफर्स, डिस्‍काउंट्स और रिवॉर्ड्स वगैरह भी मिलते हैं. इन सभी सुविधाओं के चलते क्रेडिट कार्ड तेजी से लोकप्रिय हुआ है. लेकिन आप अगर क्रेडिट कार्ड के नए-नए यूजर बने हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए, ताकि बाद में कहीं पछतावे की गुंजाइश न रहे.

लिमिट का 30% से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें

क्रेडिट कार्ड में बेशक आपको अच्‍छी खासी लिमिट मिली हो, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें. एक साथ बड़ी रकम खर्च करने वालों को बैंक वित्तीय रूप से कमजोर मानता है. इससे आपका सिबिल स्‍कोर खराब होता है. ऐसे में आपको भविष्‍य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है. 

मिनिमम और टोटल ड्यू 

ड्यू अमाउंट दो तरह के होते हैं एक टोटल ड्यू और दूसरा मिनिमम ड्यू. अगर आप सिर्फ मिनिमम ड्यू पे करते हैं तो इससे आपको सिर्फ इतना फायदा होगा कि आपका कार्ड ब्‍लॉक नहीं किया जाएगा, लेकिन आपको बकाए रकम पर तगड़ा ब्याज देना पड़ेगा और ये ब्‍याज टोटल अमाउंट पर लगेगा. इसलिए क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते समय हमेशा टोटल ड्यू का भुगतान करें.

अचानक कार्ड क्लोज न करवाएं

अगर आप पहले से क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल करते आ रहे हैं और आपके पास एक से ज्‍यादा कार्ड हैं तो क्रेडिट कार्ड को अचानक से बंद न करवाएं. क्रेडिट कार्ड अचानक से बंद करवाने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्‍योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.

कैश न निकालें

आपको ये तो पता होता है कि क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाला जा सकता है, लेकिन कितना कैश निकाल सकते हैं, इसकी एक लिमिट होती है. लेकिन आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्‍योंकि इसके लिए आपको अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ता है. वहीं कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता.

इंटरनेशनल ट्रांजैक्‍शन न करें

क्रेडिट कार्ड लेते समय तमाम लोगों को इसे विदेश में इस्‍तेमाल करने के भी लुभावने ऑफर्स दिए जाते हैं. लेकिन इसके पीछे की कहानी आपको नहीं बताई जाती. विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस चुकानी होती है. विदेश में क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल करना बेहतर है.