जनवरी का महीना चल रहा है. साल शुरू होने के साथ ही आपको कुछ ऐसे काम कर लेने चाहिए, जो आपके भविष्‍य को बेहतर करें. ऐसा ही एक जरूरी काम है निवेश. अगर आपने अब तक निवेश शुरू नहीं किया है, तो नए साल पर इसका श्रीगणेश जरूर कर दें क्‍योंकि निवेश के जरिए ही आप अपने भविष्‍य को सिक्‍योर कर सकते हैं. यहां जानिए वो इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शंस जो कुछ समय में ही आपकी रकम को दो गुना कर सकते हैं.

Post Office FD

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस एफडी का विकल्‍प चुन सकते हैं. मौजूदा समय में 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इसमें 5 साल के लिए रकम निवेश करें और इस एफडी को 5 साल के लिए और बढ़ा दें, यानी 10 सालों तक जारी रखें, तो आपका पैसा दोगुने से भी ज्‍यादा हो जाएगा. पोस्‍ट ऑफिस कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो अगर आप इसमें 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो 7.5 फीसदी के हिसाब से 10 साल बाद ये रकम 2,10,235 रुपए होकर मिलेगी.

KVP

Kisan Vikas Patra जिसे आमतौर पर लोग KVP कहते हैं, ये भी ऐसी ही एक स्‍कीम है जो निश्चित अवधि में आपकी रकम को डबल करने का भरोसा देती है. पोस्‍ट ऑफिस की किसान‍ विकास पत्र स्‍कीम में आप न्‍यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अच्‍छी बात ये है कि इस योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं. इसके अलावा आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट को खोलने का भी विकल्‍प दिया जाता है. इसमें भी आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. ये स्‍कीम 115 महीने में ही आपकी रकम को दोगुना कर देती है.

SIP

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है. इसमें रकम कब तक दोगुनी होगी, इसकी गारंटी नहीं होती क्‍योंकि ये मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है. लेकिन ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट का मानना है कि SIP लॉन्‍ग टर्म में दूसरी स्‍कीम्‍स से बेहतर ब्‍याज देती है. लंबे समय की एसआईपी का औसतन ब्‍याज 12 फीसदी के आसपास माना जाता है. आप एसआईपी में लंपसप 1,00,000 रुपए का निवेश कर रहे हैं, तो 12 फीसदी के हिसाब से ये रकम 6 सालों में 1,97,382 रुपए हो जाएगी, जो दोगुने के आसपास है. अगर 7 साल बाद आप इसे निकालते हैं तो आपको 12 फीसदी के हिसाब 2,21,068 रुपए मिलेंगे.

आप चाहें तो एक निश्चित अमाउंट की मासिक एसआईपी भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप हर महीने 2000 रुपए का मासिक निवेश करते हैं, तो 10 साल में कुल 2,40,000 इन्‍वेस्‍ट करेंगे और आपको 10 साल बाद 12 फीसदी के हिसाब से करीब 4,64,678 रुपए मिलेंगे.