आज 23 मई से 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया सभी बैंकों में शुरू हो जाएगी. इसके लिए आरबीआई की ओर से लोगों को अच्‍छा-खासा समय दिया गया है. आप 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जाकर अपने नोट को बदलवा सकते हैं. इसको लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से कहा है कि आप आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें. जल्‍दबाजी या घबराने की जरूरत नहीं है. नोट वैध हैं इसलिए कोई भी कारोबारी या संस्‍थान आपसे इन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता. यहां जानिए 2000 रुपए के नोट से जुड़ी हर जरूरी बात, जो आपको मालूम होनी चाहिए.

जानिए अपने काम की बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- आरबीआई ने निर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति तय समय सीमा के अंदर किसी भी बैंक की शाखा में जाकर नोट को बदल सकता है. लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोटों को यानी 20,000 रुपए ही बदले जा सकते हैं.

- 2000 रुपए का नोट बदलवाने के लिए आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है. अगर इसके लिए आपसे किसी तरह का चार्ज मांगा जाता है तो आप शिकायत कर सकते हैं.

- जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है, वो भी 2000 का नोट बदल सकते हैं. आरबीआई की ओर से ये स्पष्ट किया गया है कि नोट बदलने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं है.

- अगर आपका किसी बैंक में खाता है, तो आपको नोट बदलवाने की जरूरत ही नहीं है. आप उसे अपने बैंक में जाकर डिपॉजिट कर सकते हैं. डिपॉजिट के लिए कोई सीमा नहीं है. बैंकिंग डिपॉजिट नियम के तहत 50 हजार से अधिक की राशि जमा पर आपको अपना पैन -आधार कार्ड दिखाना होगा.

- कोई भी बैंक एक बार में 20,000 रुपए तक के 10 नोटों को बदलने से इनकार नहीं कर सकता. अगर कोई बैंक ऐसा करता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.

- जिन लोगों का बैंक में खाता नहीं है, उनके लिए एसबीआई की ओर से कहा गया है कि ग्राहक 20 हजार कीमत तक 2000 के नोट बिना किसी आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही बैंक की विभिन्न शाखाओं से बदलवा सकेंगे. लेकिन केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक , ग्रामीण बैंक में उन ग्राहकों से 2 हजार के नोट बदलने के बदले आईडी मांग सकता है, जिनका बैंक अकाउंट उनके बैंक में नहीं है.

- लोगों को किसी तरह की समस्‍या न हो, इसके लिए आरबीआई की ओर से बैंकों को खास निर्देश दिए गए हैं. इसमें बैंकों ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. साथ ही, गर्मी को देखते हुए नोट बदलवाने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए छाया व पानी का पूरा इंतजाम करने के लिए कहा गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें