अगर आप किसी से बचत की बात करें तो उसे लगता है, पता नहीं, कितना पैसा बचाना होगा. लेकिन बचत एक आदत है, जो छोटे-छोटे अमाउंट से भी शुरू की जा सकती है. 50 रुपए भी ऐसी ही रकम है जिसे आप रोजाना दोस्‍तों के साथ चाय-पानी और सिगरेट-गुटखे में उड़ा देते हैं. ये इतनी मामूली रकम है जिसे बचाना एक लोअर मिडिल क्‍लास के लिए भी मुश्किल नहीं. लेकिन अगर इतने ही रुपए रोज आप बचाने लगें, यानी हर दिन 50 रुपए अगर आप बचत के नाम पर निकाल दें, तो महीने के 1500 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे. ये 1500 रुपए आपके लिए लाखों क्‍या करोड़ों का फंड भी तैयार करने की क्षमता रखते हैं. हो सकता है कि आपको बात सुनने में अटपटी लग रही हो, लेकिन ये सच है. यहां जान लीजिए कैसे 1500 रुपए महीने से आप एक मोटा फंड जोड़ सकते हैं.

1500 रुपए महीने की शुरू करें SIP

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आपको SIP यानी Systematic Investment Plan में हर महीने 1500 रुपए निवेश करने होंगे. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. लॉन्‍ग टर्म SIP में कंपाउंडिंग का बहुत बड़ा फायदा मिलता है. आपको बस इस निवेश को अनुशासित रखना है और कम से कम 30 सालों तक निवेश करते रहना है और आप खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं. 

कैसे बनेंगे करोड़पति

मान लीजिए आप 1500 रुपए हर महीने SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. ऐसे में आप 30 सालों में कुल ₹5,40,000 का निवेश करेंगे. एसआईपी मार्केट लिंक्‍ड है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती. लेकिन इसमें औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत का माना जाता है. लेकिन कई बार 15 प्रतिशत या इससे बेहतर रिटर्न भी मिलते देखा गया है. 

ऐसे में अगर हम 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो हर महीने 1500 निवेश करके कुल निवेश होगा 5,40,000 रुपए का, इस पर ब्‍याज मिलेगा 47,54,871 रुपए और इस तरह निवेश की गई रकम और ब्‍याज की रकम को मिलाकर आपको कुल 52,94,871 रुपए मिलेंगे. लेकिन अगर आपकी किस्‍मत ने साथ दिया और रिटर्न 15 प्रतिशत तक मिल गया तो आपको 1,05,14,731 रुपए मिलेंगे. इस तरह आप सिर्फ 1500 रुपए के निवेश से खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)