शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो राकेश झुनझुनवाला की ये 10 रणनीतियां आ सकती हैं आपके काम
शेयर बाजार में निवेश करना कभी फायदेमंद है, तो कभी वह आपके निवेश को रसातल में भी पहुंचा सकता है. साथ ही शेयर बाजार में आगे क्या होगा, इसका दावा बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर सकते. आज स्टॉक मार्केट अपनी नई ऊंचाई को छू रहा है. 50 कंपनियों वाला निफ्टी 11,000 के स्तर के और 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स 36,700 के स्तर पर है. आज हर उम्र वर्ग के लोगों में शेयर में निवेश का आकर्षण बढ़ा है. ऐसे में हर निवेशकों को बड़े निवेशकों से सीख लेनी चाहिए. देश के सबसे बड़े शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला किसी भी निवेशक के लिए प्रेरणास्रोत हो सकते हैं. आइए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला की रणनीति की वह 10 बातें जो किसी निवेशक के लिए फायदेमंद हो सकती हैं.
1)शेयर बाजार में निवेश में इस बात का खयाल रहे कि एंट्री लेवल पर स्टॉक सस्ते होने चाहिए.
2)युवा उम्र में कभी भी उन सस्ते शेयरों में निवेश न करें जो ज्यादा रिटर्न तब देते हों जब आपके बच्चे बड़े हो रहे होते हैं. हमेशा एक सही समय के बारे में सोचें.
3)अगर आप स्टॉक एक्सचेंज में लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं तो आपको गिरगिट से सीख लेनी चाहिए. आपको समय पर रंग बदलना जरूर आना चाहिए. यानी आपको समय के साथ और चल रहे ट्रेंड के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अगर आप ट्रेंड के विपरीत जाएंगे तो आपको नुकसान होगा
4)नए मौकों की तलाश के लिए हमेशा तैयार रहें. यह नई तकनीक, मार्केटिंग, ब्रांड, वैल्यू प्रोटेक्शन और पूंजी की मदद से हासिल की जा सकती है. आपको इन सब की पहचान करनी आनी चाहिए
5)स्मॉल कैप में निवेश करने की कोशिश करें जो बाद में लार्ज कैप बन सकता है. शेयर में निवेश करने में सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि आपको कंपनी की क्षमता और संभावना की पहचना करनी जरूर आनी चाहिए.
6)उन कंपनियों के स्टॉक में निवेश करें जिनका प्रबंधन मजबूत हो और बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रही हो.
7)स्टॉक में पैसे लगाने का जुनून होना भी जरूरी है ताकि आप स्टॉक में पैसा बना सकें. अगर आप इसे लगन से करेंगे तो आपकी सफलता बरकरार रहेगी.
8)अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको मन से इस बात को स्वीकार करना होगा कि हर दिन आपके चेहरे पर मुस्कान नहीं आ सकती. इसलिए गलतियों से सीखें और घाटा उठाने के लिए भी मानसिक तौर पर मजबूती से तैयार रहें.
9)एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण है कि बेहतर ढंग से रिसर्च किए बिना अपनी गाढ़ी कमाई को स्टॉक में निवेश न करें. स्टॉक संबंधी टिप के आधार पर कभी भी निवेश न करें.
10)कोई भी पूंजी निवेश सभी परिस्थितियों में प्रासंगिक है, लेकिन लेकिन सोचने की प्रक्रिया और सिद्धांत हमेशा गतिशील है, स्थिर नहीं.