Ganesh Green Bharat IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर गणेश ग्रीन भारत (Ganesh Green Bharat) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये 125.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
1/5
Ganesh Green Bharat IPO: प्राइस बैंड फिक्स
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 181-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 5 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा.
2/5
Ganesh Green Bharat IPO: लॉट साइज
आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का इश्यू है. आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयर्स का है. एक लॉट के लिए 1,14,000 रुपये निवेश करने होंगे.
गणेश ग्रीन का गठन अप्रैल, 2016 में किया गया. यह सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है. अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है.
4/5
Ganesh Green Bharat IPO: रिटेल निवेशकों का कोटा
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी, QIB के लिए 50 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
5/5
Ganesh Green Bharat IPO: SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे शेयर
कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होंगे.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.