Video: क्या होता है Upper-Lower Circuit, कब और क्यों लगता है? जानिए इसका पूरा गणित

अपर सर्किट (Upper Circuit) और लोअर सर्किट (Lower Circuit). आपने भी शेयर मार्केट में कभी- कभी ना कभी ये टर्म जरूर सुने होंगे. लेकिन आखिर ये होते क्या है? इनका मतलब क्या होता है? ये लगाए क्यों जाते हैं? शेयर बाजार पर इन से क्या कुछ फर्क पड़ता है? ऐसे कई सवाल आपके मन में जरूर आए होंगे…Zee Business के इस एक्सप्लेनर में हम आपको ऐसे कई सवालों के जवाब दे रहे हैं. देखें वीडियो.

Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: November 01, 2023, 04.06 PM IST,