Market Wrap: बजट वाले हफ्ते में बाजार में कैसी रही चाल? आगे इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर
बजट वाले हफ्ते में बाजार ने पॉजिटिव रिटर्न दिया लेकिन इस दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. इसकी बड़ी वजह तो अंतरिम बजट तो रहा ही, साथ ही फेड पॉलिसी और ऑटो सेल्स के नंबर और वीकली एक्सपायरी भी रही. मार्केट रैप में जानेंगे कि बीते हफ्ते बाजार कैसा रहा और आने वाले हफ्ते में कौन से होंगे बड़े ट्रिगर्स. लॉन्ग वीकेंड के बाद शुरू हुए इस हफ्ते के लिए सबसे बड़ा इवेंट रहा देश का अंतरिम बजट. जिसमें सरकार का फोकस कैपेक्स को बढ़ाने पर रहा. इसके चलते रेलवे, एग्री, हाउसिंग, इंफ्रा जैसे सेक्टर फोकस में रहे. अंतरिम बजट से पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को जस का तस रखा. साथ ही मार्च में होने वाले पॉलिसी मीटिंग में कटौती के संकेत भी नहीं दिए. इन दोनों बड़े ट्रिगर से बाजार में उठापटक देखने को मिली.