IPO: इन 5 कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को किया क्रेज़ी, लाखों में आए एप्लीकेशन
21 से 24 नवंबर वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए, आईपीओ के लिहाज से एक्शन पैक्ड रहा. इस दौरान बाजार में ऐसी कंपनियों के आईपीओ आए, जिन्हें रिटेल इन्वेस्टर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. निवेशकों ने जमकर इन कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाया और कुछ आईपीओ 70 गुना तक सब्सक्राइब हुए.इसमें IREDA, टाटा टेक, फ्लेयर राइटिंग, गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल्स जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके लिए ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगी है. इस वीडियो में जानते हैं कि इन कंपनियों के आईपीओ साइज़, इनके सब्सक्रिप्शन और कुल कितनी बोलियां आईं.