Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर? जानिए सब कुछ इस वीडियो में

Tata Steel Mega Merger: टाटा ग्रुप ने अपनी सभी मेटल्‍स कंपनियों का टाटा स्‍टील (Tata Steel) में विलय करने का फैसला किया है. टाटा स्‍टील में जिन 7 कंपनियों का विलय हो रहा है, उनमें टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्ट्स, द टिनप्‍लेट कंपनी ऑफ लिमिटेड, टाटा मेटालिक्‍स लिमिटेड, TRF लिमिटेड, इंडियन स्‍टील एंड वायर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड, टाटा स्‍टील माइनिंग लिमिटेड और S&T माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल है. इस मेगा मर्जर पर अहम सवाल यह है कि टाटा ग्रुप ने यह फैसला क्‍यों लिया और टाटा स्‍टील में मर्ज होने वाली कंपनियों को इसके कितने शेयर स्‍वैप में मिलेंगे.

Updated on: October 04, 2022, 02.37 PM IST,