Brokerage Report: उतार-चढ़ाव वाला रहा बीता हफ्ता, ब्रोकरेज की रडार पर ये 5 स्टॉक्स
बाजार में जून सीरीज की शुरुआत हो गई है. हालांकि बीता हफ्ते गिरावट वाला ज्यादा रहा लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में हल्की खरीदारी दिखी. इतना ही नहीं, मार्केट में तिमाही नतीजों का सीजन भी खत्म हो गया है. तो खरीदारी कहां करें, कहां बनेगा पैसा, इसके लिए तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस वीडियो में जानिए कि कौन से वो स्टॉक्स हैं, जहां ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है.