World Sleep Day 2023: भई वाह! नौकरी हो तो ऐसी- काम है 9 घंटे सोना, सैलरी 1 लाख से 25 लाख रुपए महीना
World Sleep Day: दुनियाभर में 17 मार्च को वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जा रहा है. ये हर साल मार्च के तीसरे हफ्ते में मनाया जाता है. कई कंपनियां सोने के लिए 25 लाख रुपए तक की नौकरी ऑफर कर रही है.
World Sleep Day high paid sleep jobs: दुनिया भर में 17 मार्च को वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जा रहा है. मार्च महीने के हर तीसरे हफ्ते में ये दिन मनाया जाता है. साल 2008 से वर्ल्ड स्लीप डे मनाने की शुरुआत की गई थी. इसका मकसद खराब डेली रूटीन और लाइफस्टाइल को देखते हुए स्लीप सोसाइटी ने नींद के प्रति लोगों को जागरुक करना है. अच्छी नींद न केवल स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद होती है बल्कि ये आपको लखपति भी बना सकती है. दुनिया में कई कंपनियां सोने के लिए 25 लाख रुपए तक की सैलरी दे रही है.
लंदन की कंपनी ने निकाली वैकेंसी
लंदन की मैट्रेस कंपनी क्राफ्टेड बेड्स ने साल 2021 में मैट्रेस टेस्टर्स की वैकेंसी निकाली थी. इसमें व्यक्ति को हर दिन सात घंटे तक बिस्तर पर सोना था. सोकर उठने के बाद कंपनी को अपना अनुभव बताना था. ये एक फुल टाइम नौकरी है, जिसके लिए कैंडिडेट को करीब 25 लाख रुपए सैलरी ऑफर की गई है. नौकरी रिमोटली थी और हफ्ते में 37.5 घंटे काम करना था. दिनभर बिस्तर पर लेटकर टीवी देखना है और केवल सोना होगा.
भारत में भी मिल चुकी है ऐसी नौकरी
लंदन के अलावा भारत में भी एक कंपनी ऐसी नौकरी 21 लोगों को दे चुकी है. साल 2020 में बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी Wakefit ने लकी ड्रॉ के जरिए 21 भारतीय और नौ विदेशियों को सोने की नौकरी के लिए चुना था. इन लोगों को 100 दिन तक नौ घंटे सोना है. इसके लिए कंपनी एक महीने के एक लाख रुपए दिए. इसमें कैंडिडेट्स को कंपनी के गद्दों में सोना होगा. इन गद्दों में स्लीप ट्रैकर लगा था. कंपनी ने कहा था कि आप बस आराम करें और बाकी हम पर छोड़ दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वर्ल्ड स्लीप डे के मौके पर बेंगलुरु की Wakefit कंपनी ने अपने कर्मचारी को छुट्टी देने की घोषणा की है. वेकफिट ने लिंकडिन में अपने मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसका शीर्षक है, 'सरप्राइज छुट्टी'. कंपनी ने लिखा, 'सभी को नींद का तोहफा दिया जा रहा है. कंपनी वर्ल्ड स्लीप डे मनाना चाहती है, इस कारण सभी कर्मचारियों को छुट्टी दी जा रही है.'