West Bengal Police Recruitment 2019 : 3000 पदों के लिए 10 अप्रैल तक करें आवेदन
पश्चिम बंगाल पुलिस ने 3000 एक्साइज कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पर 10 अप्रैल 2019 तक आवेदन किया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने 3000 एक्साइज कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पर 10 अप्रैल 2019 तक आवेदन किया जा सकता है. अप्लाई
करने से पहले आवेदक योग्यता व अन्य शर्तों के बारे में policewb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस पद पर पे स्केल 5400 से 25200 रुपए होगा.
न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना चाहिए.
आवेदन की शर्तें
पोस्ट : एक्साइज कॉन्स्टेबल
खाली पद : 3000
पे स्केल : 5400-25200 रुपए
योग्यता : 12वीं पास
उम्र सीमा : 18 से 27 साल
तैनाती : पश्चिम बंगाल
वार्डर पद भी निकली वैकेंसी
पोस्ट : वार्डर
खाली पद : 816
पे स्केल : 5400-25200 रुपए
योग्यता : 12वीं पास
उम्र सीमा : 18 से 27 साल
तैनाती : पश्चिम बंगाल