Website for Free Courses: अगर आप खुद को स्किल करने के लिए कोई एडवांस कोर्स करना चाहते हैं और आपके पास इसके लिए पैसे नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. एक वेबसाइट ऐसा भी है जहां आप फ्री में 3000 से ज्यादा कोर्स कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको कोई नोट्स बनाना हो या असाइनमेंट तैयार करना हो तो अलग से टीचर रखने की जरुरत नहीं है. यहां आपको  MIT,  Harvard, Berkele, AWS, Microsoft and IBM जैसे टॉप कंपनीज के कोर्स दिखेंगे. यहां स्कूल से लेकर कॉलेज तक के स्टूडेंट के लिए कोर्स अवेलेबल है. इसके साथ ही अगर आप मेडिकल, इंजीनियरिंग या MBA कोर्स करना चाहते हैं तो भी आपको इससे जुड़े नोट्स वेबसाइट पर मिल जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है इस वेबसाइ का लिंक

फ्री में कर सकते हैं 3000 से ज्यादा कोर्स Massive Open Learning Courses मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी- MOOC.ORG) एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या MBA की पढ़ाई के लिए लाखों खर्च करने की जरुरत नहीं है. इस वेबसाइट पर जाकर आप फ्री  में कोई भी कोर्स कर अपने आपको स्किल कर सकते हैं. इस वेबसाइट से कोई भी स्टूडेंट, जॉब करने वाले लोग, हाउसवाइफ आसानी से कोर्स कर सकते हैं. अगर आप कोई भी कोर्स कर नौकरी बदलना चाहते हैं तो एक बार इस वेबसाइट पर जरूर जाएं. दुनिया भर के छात्र फ्री में कर रहे कोर्स इस वेबसाइट से दुनिया भर के छात्र फ्री में कोर्स कर रहे हैं. यहां आप कंप्यूटर साइंस, लैंग्वेज, इंजीनियरिंग, मनोविज्ञान,राइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स,बायलॉजी,व्यवसाय और प्रबंधन, कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विश्लेषण और सांख्यिकी, इंजीनियरिंग, भोजन और पोषण, कानून, साहित्य, गणित, विज्ञान के बारे में कोई भी कोर्स कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको 140 से ज्यादा कंपनी जैसे MIT,  Harvard, Berkele, AWS, Microsoft, and IBM के कोर्सेज भी दिख जाएंगे. घर बैठे अपने आपको करें अपडेट अगर आप कहीं ऑफलाइन जाकर क्लास करते हैं तो एक समय एक लिमिटेड स्टूडेंट्स ही पढ़ाई कर पाएंगे, लेकिन यहां एक समय में लाखों लोग कोर्स कर सकते हैं. यहां आपको टॉप कॉलेज, कंपनीज और यूनिवर्सिटी के टीचर और प्रोफेसर द्वारा बनाए गए कोर्स मौजूद है.  इस वेबसाइट की मदद से आप दुनिया भर के किसी भी कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आप स्कूल और कॉलेज के असाइनमेंट या नोट्स आसानी से तैयार कर सकते हैं. यहां आप कोई भी ग्रेजुएशन लेवल या मास्टर लेवल कोर्स कर सकते हैं. वेबसाइट से इन सब्जेक्ट के कोर्स कर सकते हैं फ्री  Architecture  Art & Culture  Biology & Life Sciences  Business & Management  Chemistry  Communication  Computer Science  Data Science  Design  Economics & Finance  Education & Teacher Training  Electronics  Energy & Earth Sciences  Engineering  Environmental Studies  Ethics  Food & Nutrition  Health & Safety  History  Humanities  Language  Law  Literature  Math  Medicine  Music  Philanthropy  Philosophy & Ethics  Physics  Science  Social Sciences