Validity of TET: सिर्फ 7 साल नहीं बल्कि जिंदगी भर रहेगी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की वैधता
Validity of TET: TET पास कैंडिडेट्स के लिए सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है. उनकी TET की वैलिडिटी 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है. यानी अब वो जिंदगी पर शिक्षक बनने के लिए Eligible होंगे.
Validity of TET: TET पास कैंडिडेट्स के लिए सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है. उनकी TET की वैलिडिटी 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है. यानी अब वो जिंदगी पर शिक्षक बनने के लिए Eligible होंगे.
केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता यानी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) की वैलिडिटी आजीवन करने का निर्णय लिया है. इससे पहले अभी तक शिक्षक पात्रता टेस्ट की वैधता परीक्षा के साल से अगले 7 वर्ष तक के लिए मान्य होती थी. केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से टीईटी परीक्षा पास करने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में विस्तार होगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार ने शिक्षक पात्रता की वैलिडिटी अवधि को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे जिनके 7 साल का वक्त पहले ही खत्म हो चुका है. शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक पॉजिटिव कदम होगा.
शिक्षक पात्रता परीक्षा किसी व्यक्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए जरूरी योग्यताओं में से एक है. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 11 फरवरी 2011 के गाइडलाइन में कहा गया है कि टीईटी राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाएगी. टीईटी प्रमाणपत्र की वैलिडिटी टीईटी पास करने की तारीख से 7 साल तक थी. वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने के निर्णय पर शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि, विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शिक्षा व्यवस्था में लगभग 33 करोड़ विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनका उज्जवल भविष्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.