BECIL Recruitment 2022: ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के लिए निकली वैकेंसी, जानें आवेदन करने का प्रोसेस
BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में वैकेंसी निकली है. कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
BECIL Operation Theatre Assistant Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में नौकरी का मौका है. बेसिल ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के 26 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कैंडिडेटस की कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दिल्ली/एनसीआर के सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
BECIL Operation Theatre Assistant Recruitment 2022: डिटेल्स
पद: ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
वैकेंसी की संख्या: 26
पे स्केल: 20,202/- (प्रति माह)
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट ने B.Sc या साइंस सब्जेक्टस के साथ 10+2 किया हो. वहीं उसे 5 साल का अनुभव भी होना जरूरी है.
आयु सीमा: बेसिल नियमों के अनुसार
एप्लिकेशन फीस: एप्लिकेशन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए करें.
इसके लिए जनरल, ओबीसी और महिला कैंडिडेट्स को 750 रुपए एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. जबकि, एससी / एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये फीस देनी होगा. सभी कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले अपनी योग्यता जरूर जांच लें.
एप्लिकेशन कैसे करें: इच्छुक कैंडिडेट्स बेसिल की वेबसाइट becil.com के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 25 जनवरी, 2022
ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 फरवरी, 2022
सलेक्शन प्रोसेस: सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
बेसिल ऑपरेशन थियेटर सहायक भर्ती नोटिफिकेशन: becil.com/vacancy