उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस पोस्ट पर करेगा 280 लोगों की भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने सहायक कृषि अधिकारी क्लास -3 के 280 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आयोग सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्तियां करेगा.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने सहायक कृषि अधिकारी क्लास -3 के 280 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आयोग सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्तियां करेगा.
सहायक कृषि अधिकारी क्लास -3 के कुल 280 पोस्ट पर भर्ती की जानी है. इनमें से 171 पोस्ट अलग - अलग कोटे के तहत रिजर्व हैं.
शैक्षिक योग्यता :सहायक कृषि अधिकारी की पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री (बीएससी एग्रीकल्चर) प्राप्त होनी चाहिए.
ये होगी सैलरी : 25,500 से 81,100 रुपये
आयु सीमा : आवेदन करने वाली की आयु 01 जुलाई 2019 को कम से कम 21 और अधिक से अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए.
ये है एप्लीकेशन फीस : आवेदन करने के लिए रिजर्व कैटेगरी के तहत एप्लीकेशन फीस 150 से 300 रुपये तक रखी गई है. ये फीस ऑनलाइन ही जमा की जाएगी.
सेलेक्शन प्रॉसेस: योग्य उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्त नम्बरों के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2019
वेबसाइट sssc.uk.gov.in/ पर जा कर ऑवेदन किया जा सकता है.