Coronavirus mahamari के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi aadityanath) 1 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. 26 जून को होने वाले कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन मौजूद रहेंगे. एक साथ एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहला और इकलौता राज्य होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMO के मुताबिक योगी खुद इस योजना की हर रोज समीक्षा कर रहे हैं. टीम-11 की बैठक में भी उन्होंने इस मेगा शो को लेकर गहन समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से इस कार्यक्रम को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. लॉकडाउन के बाद से पीएम मोदी पहली बार किसी राज्य से जुड़े ऐसे किसी आयोजन में शिरकत करेंगे.

CM योगी के मुताबिक दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले श्रमिक कामगार हमारी पूंजी है. हम इनको इनके हुनर के मुताबिक स्थानीय स्तर पर रोजगार देंगे. इसीलिए जो भी श्रमिक घर आए हैं, स्किल मैपिंग के जरिए उनकी दक्षता का पूरा ब्‍योरा रखा जाए. विभिन्न विभागों से यह पूछा गया कि वह अपने यहां किस Skill के कितने लोगों को रोजगार दे सकते हैं? 

हर एमएसएमई इकाई से कहा गया कि वे अपने यहां कम से कम 1 अतिरिक्त रोजगार का अवसर पैदा करें. क्षमता बढ़ाने और खुद को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के 5 मई को 57 हजार से अधिक इकाइयों को ऑनलाइन लोन दिया गया. 26 जून के कार्यक्रम में भी एमएसएमई को लोन दिया जाएगा.

Zee Business Live TV

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में प्रवासी कामगारों की आमद के साथ ही 'हर हाथ को काम, हर घर में रोजगार' की तैयारी कर ली थी. राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रवासी कामगारों के आने के साथ ही सभी श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराने के निर्देश जारी किए थे. श्रमिकों को सरकारी क्वारंटीन सेंटर (Quarantine) में रखने के दौरान उनके खाने और सेहत के परीक्षण की व्यवस्था की.

फिलवक्‍त यूपी सरकार के पास 36 लाख प्रवासी कामगार का पूरा डेटा बैंक मैपिंग के साथ तैयार है. योगी सरकार इन कामगारों को MSME, एक्सप्रेस वे, हाईवे, यूपीडा, मनरेगा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ चुकी है. अब ये आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंचने वाला है. यही वजह कि योगी सरकार अब 1 करोड़ रोजगार के इस आंकड़े को सबके सामने लाना चाहती है.