UPTET Exam 2019 का निकल गया है फॉर्म, इस तारीख से अप्लाई करने के लिए रहें तैयार
परीक्षा फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एसबीआई की किसी भी ब्रांच में SBI I Collect/ SBI E Challan के जरिये कर सकते हैं.
अगर आप स्कूल में टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश में यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) 2019 के लिए फॉर्म निकल गया है. टीचर की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए यह परीक्षा क्वालिफाई करना जरूरी है. इसके लिए आप 1 नवंबर 2019 से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
UPTET परीक्षा नोटिफिकेशन की मुख्य बातें
पद का नाम - UPTET Exam 2019
खाली पदों की संख्या - निर्दिष्ट नहीं
वेतनमान - निर्दिष्ट नहीं है
योग्यता - बी.एड./डी.एल.एड (बीटीसी) के साथ स्नातक
आयु सीमा - उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार
जॉब लोकेशन - उत्तर प्रदेश
यहां करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
परीक्षा फीस
जनरल/ओबीसी (केवल पेपर I या II) के लिए 600/- रुपये
जनरल/ओबीसी (पेपर I और II दोनों) के लिए 1200/- रुपये
एससी/एसटी (केवल पेपर I या II) के लिए 300/- रुपये
SC/ST के लिए (पेपर I और II दोनों) 600/- रुपये
परीक्षा फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एसबीआई की किसी भी ब्रांच में SBI I Collect/ SBI E Challan के जरिये कर सकते हैं
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 01 नवंबर 2019 से
ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 20 नवंबर 2019
एप्लीकेशन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख - 21 नवंबर 2019
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख - 22 नवंबर 2019
परीक्षा की तारीख - 22 दिसंबर 2019
एडमिट कार्ड - 12 दिसंबर 2019 तक उपलब्ध.