UPSSSE ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, अधिकारी बनने का शानदार मौका
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने सहायक शोध अधिकारी 'सांख्यकि' (Assistant Research Officer 'statics') की 623 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (Assistant statistical officer) की 281 पोस्टों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं. इन पोस्टों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्तूबर है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने सहायक शोध अधिकारी 'सांख्यकि' (Assistant Research Officer 'statics') की 623 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (Assistant statistical officer) की 281 पोस्टों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं. इन पोस्टों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्तूबर है.
इन विभागों के लिए होनी है भर्ती
upsssc के अनुसार मुख्य अभियंता लघु सिंचाई,महानिदेशक परिवार कल्याण, महानिदेशक संस्थागत वित्त, बीमा और वाह्य सहायतित परियोजना में Assistant Research Officer 'statics' के 623 पद हैं. निदेशक अर्थ और संख्या प्रभाग, मुख्य नगर और ग्राम नियोजक, नगर और ग्राम नियोजन विभाग, महानिदेशक पर्यटन विभाग,निदेशक मत्स्य, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता और अपर निदेशक राष्ट्रीय बचत उत्तर प्रदेश लखनऊ में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के कुल 281 पद हैं.
यहां से करें अप्लाई
इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जा कर आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवार सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये होगी एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) के लिए एप्लीकेशन फीस 185 और एससी-एसटी के लिए 95 रुपये रखी गई है. दिव्यांग लोगों के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपये है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 10% आरक्षण का फायदा मिलेगा.
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी के लिए शैक्षिक योग्यता गणित या गणितीय सांख्यिकी या वाणिज्य या अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएट या इसके बराबर होनी चाहिए. कंप्यूटर में ओ लेवल का डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस में एक साल के डिप्लोमा के साथ देवनागरी लिपि में हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले ही आवेदन कर सकते हैं.